सीखें: डिजिटल फोटोग्राफ का स्मार्ट मैनेजमेंट और कमाएं पैसे

Brijesh Yadav
0
आपके पास मोबाइल, कैमरे या कई ड्राइव में हजारों डिजिटल फोटोग्राफ पड़े हो सकते हैं।आपको बता रहे हैं कि इनका बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जाए, जिसमें इनसे पैसे कमाना भी शामिल है।

शानदार फोटो स्लाइडशो तैयार करें
आप अपने स्मार्टफोन या टैबलट के हाई रेजॉलूशन का फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिए फोटो फ्रेम के तौर पर तस्वीरों की साइज डबल कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड का फ्री ऐप डेफ्रेम (dayframe) इसमें आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप के जरिए आपके पास डिवाइस में स्टोर फोटो, ऐल्बम या फेसबुक, इंस्टाग्राम, ड्रॉपबॉक्स, फ्लिकर, 500पीएक्स, गूगलप्लस, ट्विटर जैसे ऑनलाइन माध्यमों से तस्वीरों के ऑटोमैटिक डिस्प्ले का विकल्प होता है। चूंकि डेफ्रेम कनेक्टेड होता है, लिहाजा आप जो भी माध्यम चुनेंगे, उससे फोटो का अपडेट जारी रहेगा। स्लाइडशो को कस्टमाइज करने के लिए इसमें कई सेटिंग्स और ऑप्शंस हैं। इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, अडवांस्ड टाइमर्स, फोटो पर वेदर अपडेट आदि फीचर्स ऐड करने के लिए आपको पैसे देने होंगे।

फोटोग्राफ से तैयार करें मूवी!
मैजिस्टो (www.magisto.com) आईओएस और ऐंड्रॉयड से जुड़ा ऐप है, जिसके जरिए आप अपनी डिवाइस पर स्टोर फोटोग्राफ से मूवी तैयार कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप अपने हिसाब से फोटो, थीम या स्टाइल और साउंड ट्रैक चुनें और आपकी मूवी खुद-ब-खुद तैयार हो जाएगी। साउंडट्रैक अपनी तरफ से भी अपलोड कर सकते हैं या फिर ऐप में मौजूद विकल्पों से चुन सकते हैं। हालांकि, इसका फ्री वर्जन लिमिडेट है। आप फ्री वर्ज़न में हर मूवी में सिर्फ 5 फोटो अपलोड कर सकते हैं और 75 सेकंड लंबी मूवी ही बना सकते हैं। इस मूवी को गूगल अकाउंट के साथ साइन-इन कर सीधा यूट्यूब को एक्सपोर्ट किया जा सकता है। अगर आप लंबी मूवी (30 फोटो वाली दो या ढाई मिनट की मूवी) या अपनी डिवाइस पर तैयार ऐसी मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम (मंथली या सालाना) मेंबरशिप लेनी पड़ेगी।

फोन फोटोग्राफ्स का इस्तेमाल कर पैसे बनाएं
पारंपरिक स्टॉक फोटो वेबसाइट्स सिर्फ हाई क्वॉलिटी और हाई रेजॉलूशन वाले फोटोग्राफ ही स्वीकार करती हैं। ये वेबसाइट्स डीएसएलआर कैमरे से खींची गई तस्वीरों को तवज्जो देती हैं। मोबाइल फटॉग्रफी के शौकीनों के लिए www.phonestockfoto.com जैसी जगहें हैं, जहां कैमरा फोन या पॉइंट-ऐंड-शूट फोटोग्राफ्स आमतौर पर 5 डॉलर प्रति इमेज पर बेची जाती हैं। फटॉग्रफर को हर बिक्री से 40 फीसदी रॉयल्टी मिलती है। आपके पास जितनी बेहतर क्वॉलिटी की फोटो होगी, आप उतने ही ज्यादा पैसा बना सकेंगे। एक और स्टॉक एजेंसी www.roomtheagency.com मोबाइल फोन के फोटोग्राफ्स स्वीकार करती है। यह वेबसाइट हर सेल पर 35 फीसदी रॉयल्टी देती है और अगर आपके 100 से भी ज्यादा फोटो स्वीकार किए गए हैं, तो रॉयल्टी बढ़कर 40 फीसदी तक हो सकती है।

बैकअप रखें और कहीं भी ऐक्सेस करें
आपके फोटोग्राफ के कलेक्शन में आपकी जिंदगी के कई यादगार लम्हे जुड़े होते हैं। अचानक कंप्यूटर के क्रैश कर जाने या डिलीट हो जाने जैसी दुर्घटनाओं के कारण आपको फोटो गवांनी न पड़े, इसके लिए क्लाउड स्टॉरेज पर बैकअप रखें। बैकअप के लिए आपकी सभी तस्वीरों को ड्रॉपबॉक्स, बॉक्स.नेट, स्काईड्राइव और गूगल ड्राइव जैसी क्लाउड स्टॉरेज सर्विस में अपलोड करना पड़ेगा। जहां इन वेबसाइट्स ने इमेज को अपलोड करना आसान कर दिया है, वहीं ये आपको लिमिटेड फ्री स्टॉरेज की सुविधा भी मुहैया कराती हैं। और ज्यादा स्टॉरेज के लिए आपको पैसे देने होंगे। एक और विकल्प पिकासा या फ्लिकर जैसी फोटो शेयरिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करना है। आप एक प्राइवेट ऐल्बम में फोटो अपलोड कर सकते हैं, जिसे कोई दूसरा शख्स ऐक्सेस नहीं कर सकता है। दोनों वेबसाइट्स में से फ्लिकर फोटो और विडियो के लिए 1टीबी का ऑनलाइन स्टॉरेज स्पेस फ्री में मुहैया कराती है।

क्वॉलिटी प्रिंट की होम डिलिवरी लें
डिजिटल फटॉग्रफी के दौर में ज्यादातर लोगों ने फोटोग्राफ्स की प्रिटिंग करवानी बंद कर दी है। हालांकि, प्रिंट अब भी बेहतरीन तस्वीरों की नुमाइश का बेहतरीन जरिया है। आप न सिर्फ अलग-अलग तरह के पेपर (कैनवस, ग्लॉसी, मटैलिक) पर फोटो प्रिंट करवा सकते हैं, बल्कि इसे अलग-अलग साइज में फ्रेम करवाने के अलावा इसे कस्माइज्ड कैलेंडर्स, टीशर्ट्स, कुशन और यहां तक कि कॉफी मग पर भी प्रिंट करवा सकते हैं। कई ऑनलाइन विकल्पों में हम आपको फोटो प्रिंट के लिए www.zoomin.com, www.vistaprint.com या www.printvenue.com पर जाने की सलाह देंगे। आम तौर पर इन वेबसाइट्स पर आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा। साथ ही, आप जो प्रॉडक्ट प्रिंट करवाना चाहते हैं, उसे अपलोड कर ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। पेमेंट के बाद आपको (मेट्रो शहरों में) कुछ दिनों के भीतर प्रिंट मिल जाएगा।

वन टच के साथ फोटो शेयर करें
कई लोग फैमिली और दोस्तों के साथ संपर्क में रहने के लिए कई तरह के सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, हर वेबसाइट पर फोटो शेयर करना थकाने वाला काम हो सकता है। ऐसे में एवरीपोस्ट (फ्री, आईओएस और ऐंड्रॉयड), क्विक सोशल (ऐंड्रॉयड) और मल्टिपोस्ट (फ्री, आईओएस और ऐंड्रॉयड) जैसे ऐप्स आपकी मदद कर सकते हैं। आपको सिर्फ वैसी तस्वीरें चुनने की जरूरत है, जो आप शेयर करना चाहते हैं और एक सिंगल टच के साथ सारी तस्वीरें अपलोड हो जाएंगी। अगर आप फोटोग्राफ शेयरिंग प्रोसेस को ऑटोमैटिक करना चाहते हैं, तो आईओएस, ऐंड्रॉयड और विंडोज के लिए फ्री ऐप वूवन चेक कर सकते हैं। इसके जरिए आप कई सोशल नेटवर्क पर एक क्लिक के साथ फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं। पिकपुश नामक एक और ऐप इसी तरह की सर्विस देता है। इस ऐप में 30 दिनों तक ट्रायल के लिए सर्विस फ्री है, जबकि इसके बाद पेमेंट करना पड़ता है। यह बैकग्राउंड में चलता है और एक क्लिक के साथ फेसबुक, फ्लिकर, शटरफ्लाई और पिकासा जैसी वेबसाइट्स पर फोटो खुद-ब-खुद अपलोड हो जाता है।

मोबाइल फोटो के शौकीनों के लिए गैजट्स
सीगेट वायरलेस प्लस हार्ड ड्राइव (14,000 रुपए) - हजारों फोटोग्राफ्स को स्टोर करने में आपके कंप्यूटर की काफी जगह भर जाती है। 1टीबी के वायरलेस ड्राइव के जरिए आप स्टोर फोटो को कहीं भी अपने फोन या कंप्यूटर के जरिए ऐक्सेस कर सकते हैं।


एलजी पॉकेट फोटो प्रिंटर (14,990 रुपए) - इसका वजन सिर्फ 212 ग्राम है। एलजी के इस कॉम्पैक्ट फोटो प्रिंटर में एनएफसी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। इसमें इंक कार्ट्रिज की जरूरत नहीं होती है। यह फोटोग्राफ प्रिंट करने के लिए जिंक (जीरो इंक) फोटो पेपर (2x3 इंच) का इस्तेमाल करता है। प्रिंटर के जरिए आपके स्मार्टफोन या टैबलट से तुरंत प्रिंट लेना आसान होता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS