माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस परिचय
Microsoft Office 2007 Introduction
Microsoft Office 2007 , Office से जुडी हुई तमाम तरह के कामों में आने वाली एप्लीकेशन और औजारों का एक पैकेज है, इसमें आपको Microsoft Word 2007, Microsoft Access 2007, Microsoft Excel 2007, Microsoft Outlook 2007, Microsoft PowerPoint 2007, Microsoft Publisher 2007 आदि एप्लीकेशन प्राप्त होती हैं, जो आपके ऑफिस और घर के साधारण और विशिष्ट कार्यो को करने के काम आते हैं, आईये जानते हैं कि इनमें से कौन सी एप्लीकेशन किस काम आती है -
Microsoft Word 2007 - यह कोई भी Letter, School Project आदि बनाने के लिये डिजायन किया गया है।
Microsoft Excel 2007 - किस भी प्रकार के कठिन हिसाब किताब Book keeping को करने के लिये, टेबल आदि बनाने के लिये Excel से बेहतर एप्लीकेशन नहीं है।
Microsoft Access 2007 - इसका प्रयोग Database applications बनाने के लिये किया जाता है, अगर आप Access जानते हैं, तो आप प्रतिदिन के एक जैसे कार्यो के लिये अपना खुद का Program बना सकते हैं।
Microsoft Outlook 2007 - आउटलुक के प्रयोग से आप अपने कई सारे E-mail account को एक ही जगह अपने कम्प्यूटर में बिना Browser को खोले प्रयोग कर सकते हो इसके अलावा Phonebook, Diary आदि का Ofline Maintenance कर सकते हो।
Microsoft PowerPoint 2007 - अगर आपको अपने किसी Project का Projector की सहायता से Presentation देना है, तो PowerPoint इसमें आपकी पूरी पूरी मदद करता है, इसकी help से आप बडी ही आसानी से Slideshow तैयार कर सकते हो।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की विशेषतायें
Features of Microsoft Office 2007
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के 2007 वर्जन से पहले मार्केट में Office 1.0 से Office 2003 आ चुके है, आपको बता दें कि Office 1.0 नवम्बर 19, 1990 को लांच किया गया था और Office 2007 इसके 16 वर्ष बाद जनवरी 30, 2007 को लांच किया गया। लेकिन पिछले 16 वर्षो में Microsoft Office ने पूरी दुनिया भर के कम्प्यूटरों पर अपना राज कर लिया। वैसे तो Microsoft Office पहले से सुविधाओं से युक्त था, किन्तु इसके 2007 वर्जन में इसके मूलभूत लुक और सुविधाओं में क्रान्तिकारी बदलाव किया गया, जिससे यह पहले से भी ज्यादा सरल और तेज बन गया। इसमें पहली बार मेन्यू को समाप्त कर रिबन को जोडा गया, मेन्यू के अन्दर छिपे हुए सारे महत्वपूर्ण टूल अब Office 2007 में रिबन पर ही यूजर के सामने दिखने लगे। जिससे काम करने में और भी आसानी हो गयी। अब भले ही इसके बाद Office 2010 और Office 2013 लांच हो चुके हैं, लेकिन Office 2003 के बाद Office 2007 ही लगभग लोगो को पसंद हैं।