क्‍या अापका कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन उल्‍टा हो गया है ? ऐसे करे ठीक।

    कभी-कभी Computer को चलाते समय एक Problem अाती है कि computer screen उल्‍टा हो जाता है। अचानक हुए इस बदलाव से कई computer user घबरा जाते हैं और मान लेते है कि Computer पर Virus का हमला हो गया है या उनका Computer खराब हो गया है। अगर आपके साथ भी एेसा हुआ है तो अब आप इस समस्‍या को बडी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं।

अगर आपके computer screen बिलकुल इस Image की तरह उल्‍टा हो गया है तो बस यह Step Follow कीजिये-
अपने Keyboard की Ctrl और Alt key को दबाईये और साथ में arrow key को दबाईये आपका   computer screen ठीक हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker