Gmail क्या है। और इसकी खोज कब हुई भारत में ये कब प्रचलन में आया।

इन्‍टरनेट (Internet) की दुनिया में प्रवेश करते ही सबसे पहले व्‍यक्ति ईमेल Email भेजने Send के बारे में सोचता है, और यह सही भी है क्‍योंकि इन्‍टरनेट (Internet) अविष्‍कार Invention हुआ भी इसीलिये था। भारत India में जब इन्‍टरनेट (Internet) नहीं था तो लोग टेलीग्राम Telegram या चिठ्रठी Letter के माध्‍यम से अपने सन्‍देश Message अपने प्रियजनों तक पहॅुचाया करते थे। क्‍या आप जानते हैं कि इन्‍टरनेट(Internet) का अविष्‍कार Invention वर्ष 1969 में हुआ जबकि भारत में यह अंतरजाल वर्ष 1995 आम प्रयोग Common Use में आया, और केवल 10 वर्ष में ही 121 मिलियन million लोग इन्‍टरनेट (Internet) से जुड गये। लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इन्‍टरनेट(Internet) से ज्‍यादा भरोसा Trust मोबाइल फोन Mobile Phones पर करते हैं और जिनके लिये इन्‍टरनेट (Internet) अभी भी नया है।
सबसे पहले जानते हैं कि What is email ईमेल होता क्‍या है Email का पूरा अर्थ Meaning है Electronic Mail यानी इलैक्‍ट्रोनिक संदेश, यह संदेश Message इन्‍टनेट के माध्‍यम से Through the Internet भेजा जाता है, जिसके लिये आपको Email Id की आवश्‍यकता Requirement पडती है, Email Id यानी Email address identifies यानी आपका इलैक्‍ट्रोनिक मेल पहचान, जिस प्रकार आप मोबाइल फोन Mobile Phones से किसी दूसरे व्‍यक्ति Other person या मिञ से बातचीत chat करने के लिये उसके मोबाइल नम्‍बर Mobile Number, या किसी मित्र या रिश्‍तेदार Friend or relative को चिठ़ठी भेजने के लिये उसके घर के पते Home address की आवश्‍यकता Requirement पडती है, उसी प्रकार किसी को ईमेल भेजने के लिये Email Id यानी Email address identifies यानी ईमेल पहचान की आवश्‍यकता पडती है जिसे इन्‍टरनेट की भाषा Internet language में ई मेल आई डी E-mail ID कहते हैं। ई मेल आई डी E-mail ID इन्‍टरनेट के क्षेञ Areas of the Internet में बहुत ही महत्‍वपूर्ण important स्‍थान रखती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker