facebook फेसबुक से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य। जो आप नही जानते होंगे।

फेसबुक से जुड़े रोचक तथ्य। जिन्हें शायद आप नही जानते होंगे तो चलो हम आज आपको बताते है। फेसबुक के बारे में ऐसे ही कुछ मजेदार तथ्य।

* फेसबुक पर बराक ओबामा की जीत संबंधी पोस्ट 4 लाख से अधिक लाइक के साथ फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया फोटो बन गया।
* फेसबुक के 25 फीसदी से ज्यादा यूजर्स किसी भी तरह के प्राइवेसी कंट्रोल को नहीं मानते।
* इस सोशल नेटवर्किंग साइट के जुड़े हर व्यक्ति से औसत रूप से 130 लोग जुड़े हैं।
* फेसबुक के साथ 850 मिलियन सक्रीय मासिक यूजर्स जुड़े हुए हैं।
* इस नेटवर्किंग वेबसाइट के कुल यूजर्स में से 21 प्रतिशत एशिया से हैं, जो इस की महाद्वीप की कुल आबादी के चार प्रतिशत से कम है।

* 488 मिलियन यूजर्स रोज मोबाइल पर फेसबुक चलाते हैं।
* फेसबुक पर सबसे ज्यादा पोस्ट ब्राजील से किए जाते हैं। वहां से हर माह लगभग 86 हजार पोस्ट किए जाते हैं।
* फेसबुक का मेन्लो पार्क, कैलीफोर्निया कैम्पस एक सर्टिफाइड वाइल्डलाइफ हैबीटैट है।
* मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के तौर हर साल एक डॉलर मिलता है।
* फेसबुक का कलर ब्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग रेड/ग्रीन कलरब्लाइंड है।
*23 प्रतिशत यूजर्स रोज पांच या उससे अधिक बार अपना फेसबुक अकाउंट चेक करते हैं।
* फेसबुक पर 10 या उससे अधिक लाइक्स वाले 42 मिलियन पेज है।
*1 मिलियन से अधिक वेबसाइट्स अलग अलग तरह से फेसबुक से जुड़ी हुई है।
*85 प्रतिशत महिलाएं फेसबुक पर अपने दोस्तों से परेशान हैं।
* फेसबुक ने 2012 में रूस, दक्षिण कोरिया, जापान, भारत और ब्राजील में अपने सक्रीय यूजर्स की संख्या में 41 फीसदी का इजाफा किया है।
* इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर रोज 250 मिलियन फोटो रोज डाले जाते हैं।
* 2012 तक फेसबुक पर 210,000 साल का संगीत बज चुका था।
* यहां पर सेक्स से जुड़ी लिंक्स की संख्या अन्य लिंक्स की की अपेक्षा 90 प्रतिशत ज्यादा थी।
* 2012 में फेसबुक पर 17 बिलियन लोकेशन टैग्ड पोस्ट और चेक इन थे।
* फेसबुक के माध्यम से 80 प्रतिशत यूजर्स विभिन्न ब्रांड्स से जुड़े।
* फेसबुक के 43 प्रतिशत यूजर्स पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।
* अप्रैल में फेसबुक की कुल आय का 12 प्रतिशत हिस्सा जिग्ना गेम का था।
* बीटूसी कंपनियों को 77 प्रतिशत और बीटूबी कंपनियों को 43 प्रतिशत ग्राहक फेसबुक से मिले थे।
* सिर्फ एक दिन में ही फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग विश्‍व के 23 वें सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए। 28 साल के मार्क जुकरबर्ग ने 18 मई 2012 को फेसबुक के शेयर पब्लिक के लिए निकाले थे जिससे फेसबुक को करोड़ो डॉलर की आमदनी हुई।
* करीब 55 फीसदी अभिभावक अपने बच्चों का फेसबुक पर पीछा करते हैं.
* रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि फेसबुक पर लोग अपने मौजूदा जीवनसाथी के बजाय पूर्व जीवनसाथी से ज्यादा जुड़े होते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker