बिना format करे windows XP 2 को windows XP 3 में बदलें।

    बहुत से सोफ्टवेयर या गेम ऐसे होते है जो विंडो सर्विस पेक 2 में नहीं डलते सोफ्टवेयर या गेम को डालने के लिए विंडो एक्सपी 3 की जरूरत होती है और साथ ही साथ NET Framework की भी जरूरत पड़ती है ये परेशानी अक्सर उन लोगो के साथ आती है जिन्होंने अपने सिस्टम पर विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 डाली हुई है ये पोस्ट पढने के बाद उनको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा
सबसे पहले आपको वो ट्रिक बताने जा रहा हु जिसे करने के बाद आप अपनी विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 को सर्विस पेक 3 में बदल सकते हो वो भी विंडो को बिना फोर्मेट करे
अगर आप अपनी विंडो सर्विस पेक 2 को 3 में बदलना चाहते हो तो सबसे पहले आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करने के बाद रन पर क्लीक करना है
उसके बाद आपको regedit टाईप करके ओके बटन पर क्लीक करना है इसके बाद आपको निचे बताये गयी सेटिंग के अनुसार क्लीक करना है
“HKEY_LOCAL_MACHINESYSTEM CurrentControlSet Control Windows” पर क्लीक करने के बाद आपको बराबर के बॉक्स में “CSDVersion” लिखा दिखाई देगा उसे डबल क्लीक करे और उसकी वेल्यु “200” से बढ़ाकर “300” कर दे और अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे अब आपकी विंडो सर्विस पेक 3 में बदल चुकी है इसकी जानकारी के लिए माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे वहा आपको विंडो एक्सपी 3 का मेसेज दिखाई देगा !!!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker