Google Account से Sign in हुए accounts को ऐसे करे Remove.

Brijesh Yadav
0

गूगल अकाउंट न केवल जीमेल का ऐक्सेस देता है, बल्कि यह मैप्स, कैलेंडर, गूगल+, यूट्यूब, पिकासा जैसी कई सर्विसेज़ तक भी आपकी पहुंच बनाता है। गूगल अकाउंट आपके ऐंड्रॉयड फोन से भी जुड़ा होता है। ऐसे में आपके अकाउंट को डिलीट करने पर तमाम ऐप्स काम करना बंद कर सकते हैं। अगर आप अपना अकाउंट पूरी तरह बंद करना चाहते हैं, तो गूगल अकाउंट (http://accounts.google.com) पर जाइए और डेटा टूल्स पर क्लिक कीजिए। इस पेज पर अकाउंट मैनेजमेंट सेक्शन पर आपको अपना गूगल+ प्रोफाइल डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा। आपका पूरा गूगल अकाउंट और अन्य जुड़ी हुई सर्विसेज या प्रॉडक्ट्स भी इसके साथ ही रिमूव हो जाएंगे। आप खास प्रॉडक्ट को भी इसमें चुन सकते हैं। अगर आप या कोई और दुर्घटनावश आपका अकाउंट डिलीट कर देता है, तो गूगल आपको लिमिटेड टाइम तक सारी चीजों को रीस्टोर करने की इजाजत देता है।
Justdelete.me
हो सकता है कि पॉप्युलर वेबसाइट्स के अलावा आप धीरे-धीरे कई वेबसाइट्स पर (न्यूज़लेटर, ऑनलाइन शॉपिंग या कहीं कॉमेंट करने के लिए) रजिस्टर्ड हो गए हों। आप बस justdelete.me पर जाइए। वहां लेबल से पता चल जाएगा कि उस वेबसाइट पर अकाउंट डिलीट करना कितना आसान/मुश्किल है। हरा लेबल सबसे आसान और लाल लेबल सबसे मुश्किल के लिए है। काले लेबल वाली साइट्स से अकाउंट डिलीट नहीं किया जा सकता। आप वेबसाइट सर्च करिए और आपको अकाउंट डिलीट करने का लिंक मिल जाएगा। यहां एक बढ़िया टूल 'फेक आइडेंटिटी जेनरेटर' है। यह टूल उन वेबसाइट्स के लिए बढ़िया है, जो बर्थडेट, अड्रेस और यूज़र डिस्क्रिप्शन मांगती हैं।
Accountkiller.com
www.accountkiller.com पर आपको सटीक निर्देश मिलेंगे कि आप पॉप्युलर वेबसाइट्स, ब्लॉग्स और नेटवर्क्स से अपना अकाउंट या पब्लिक प्रोफाइल कैसे डिलीट करें। ज्यादातर मामलों में आपको एक लिंक मिल जाएगा, जहां से आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं या डिलीट करने के बारे में ज्यादा जानकारी पा सकते हैं। यहां सबकुछ फ्री है और आपको साइन-अप की जरूरत भी नहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS