विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज दिखाएँ।
विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज निम्न स्थितियों में सहायक होगा-
1 . अपनी अनुपस्थिति में दोस्त द्वारा सिस्टम को यूज करने पर स्टार्टअप के दौरान कुछ विशेष मैसेज या चेतावनी देना चाहते हों।
2 . विंडोज स्टार्टअप के दौरान विशेष मैसेज (Quatation) प्रदर्शित करना चाहते हों।
विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज इस प्रकार दिखा सकते हैं-
सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाकर ‘Run’ कमांड खोलें।
इसके बाद यहाँ ‘REGEDIT’ टाइप करें और ‘ENTER’ दबाएँ।
इसके बाद रजिस्ट्री एडिटर में इस पाथ पर जाएँ- HKEY_LOCAL_MACHINESOFTWAREMicrosoftWindowsCurrentVersionpoliciessystem , यहाँ आपको दो स्ट्रिंग वैल्यू मिलेंगी – legalnoticecaption तथा legalnoticetext . पहले ‘legalnoticecaption’ पर डबल क्लिक करें तथा यहाँ ‘Value Data’ के अन्दर ‘Info’ लिखें, इसके बाद ‘legalnoticetext’ पर डबल क्लिक करें तथा यहाँ ‘Value Data’ के अन्दर अपना पूरा मेसेज लिखें।
इसके बाद अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और स्टार्टअप के दौरान अपना मैसेज देखें।
सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाकर ‘Run’ कमांड खोलें।
इसके बाद यहाँ ‘REGEDIT’ टाइप करें और ‘ENTER’ दबाएँ।
इसके बाद रजिस्ट्री एडिटर में इस पाथ पर जाएँ- HKEY_LOCAL_MACHINESOFTWAREMicrosoftWindowsCurrentVersionpoliciessystem , यहाँ आपको दो स्ट्रिंग वैल्यू मिलेंगी – legalnoticecaption तथा legalnoticetext . पहले ‘legalnoticecaption’ पर डबल क्लिक करें तथा यहाँ ‘Value Data’ के अन्दर ‘Info’ लिखें, इसके बाद ‘legalnoticetext’ पर डबल क्लिक करें तथा यहाँ ‘Value Data’ के अन्दर अपना पूरा मेसेज लिखें।
इसके बाद अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और स्टार्टअप के दौरान अपना मैसेज देखें।