मोबाइल रिपेयरिंग :- Android Phone को Root कैसे करे।

Brijesh Yadav
0


Android स्मार्टफोन को रूट करने के लिए स्टेप फॉलो करे।


१. सबसे पहले आपको अपने पीसी में "किंग रूट" एप्लिकेशन को डाउनलोड करके उसे इंस्टाॅल करे।
नीचे देखे King Root अप्प्स का इमेज।
२. एप्लिकेशन पीसी में जब इंस्टाॅल हो जाए तो उसे ओपेन करें जहां आपसे फोन को कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
३. फोन को कनेक्ट करने के साथ ही यह भी देख लें कि फोन में यूएसबी डीबगिंग का विकल्प आॅन है या नही।
४. यूएसबी डीबगिंग का विकल्प आपको डेवलपर्स आॅप्शन में मिलेगा जो सेटिंग में होता है। यदि फोन ज्यादा पुराना है तो फिर डेवलपर्स आॅप्शन सेटिंग में एप्लिकेशन के अंदर मिलेगा।
५. यदि डेवलपर्स आॅप्शन कहीं नहीं दिखाई दे रहा है तो आप सेटिंग में अबाउट फोन में जाएं।
६. यहां आपको बिल्ट नंबर दिखाई देगा इसे प्रेस करें। लगातार कुछ देर प्रेस करने के बाद यहां लिखा आएगा कि आपके फोन में डेवलपर्स आॅप्शन पहले से है।
७. अब आप बाहर सेटिंग में आ जाएं यहां डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प मिल जाएगा उसे क्लिक करें।
८. यहां आपको यूएसबी डीबगिंग का विकल्प मिलेगा उसे आॅन कर दें।
९. इसके बाद फोन यूएसबी साॅफ्टवेयर इंस्टाॅल करेगा और आप अपने फोन में उसे अलाउ कर दें।
१०. इसके साथ ही फोन में रूट का विकल्प आएगा इसे क्लिक करते ही रूट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अब आप सुचनाओं को पढ़कर आगे बढ़ते जाएं। रूटिंग की प्रक्रिया समाप्त होते ही फिनिश लिखकर आ जाएगा।


नोट :- मोबाइल रूट के दौरान कभी कभी मोबाइल बंद होने के चान्स हो सकते है इस बात का ध्यान रखे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS