जानें कंप्यूटर – रैम (RAM) के बारे में।
रैम का पूरा नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी है । इसका उपयोग सीपीयू द्वारा डाटा प्रोसेसिंग तथा गणना के दौरान किया जाता है । रैम का डिज़ाइन इस तरह से होता है की इसके अंदर प्रत्येक भंडारण स्थान तक पहुंचना बहुत ही आसान तथा सुगम होता है तथा सीपीयू उसे जल्दी से एक्सेस कर सकता है । रैम के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में समान समय लगता है। रैम का उपयोग बहुत महंगा है इसीलिए कंप्यूटर में रैम बहुत सीमित मात्रा में होती है । साधरणतः कंप्यूटर 512 MB, 1024MB (1 GB), 2 GB, 4 GB, 8 GB रैम की श्रृंखला में होते है । कंप्यूटर का रैम जितना अधिक होता है कंप्यूटर की संसाधन क्षमता उतनी ही अधिक होती है तथा कंप्यूटर फ़ास्ट काम करता है । बड़ी बड़ी गणनाओं के लिए जो कंप्यूटर उपयोग में होते है उनकी रैम टैराबाइट में होती है ।
रैम के दो प्रकार है
4. स्टेटिक रैम (Static RAM)
5. गतिशील रैम (Dynamic RAM)