एक शर्त को ध्यान में रखे मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम Android वर्जन होना चाहिये नही तो Secret Code कार्य नही करेगा ।
इन Secret Code की अच्छी खुबियाँ है कि ये Android Mobile Phone की सॉफ्टवेयर समस्या का निदान diagnosis और गड़बड़ी, खराबी Troubleshooting का Test करने व बताने में समर्थ होते है ।
Secret Code for Android Mobile Phones
बहुत सारे लोग इन्टरनेट की दुनिया पर Android Mobile Phone के Secret Code को सर्च करते है कुछ वेवसाइट सही Secret Code की जानकारी देती है तो कुछ के बताये android secret code कार्य नही करते है । mobitechcareer की कोशिश है की आपको सिर्फ उपयोगी व जरुरी और Correct Code ही बताये जाये । इसलिये विश्वसनीय स्त्रोंतो से उपयोगी Android Mobile Phone Secret Code ही बताये जायेंगे । जब मैने पहला Android Mobile HTC Desire 606 खरीदा तो मुझे Android Mobile Phone के बारें में अधिक जानने की इच्छा हुई । उनमें Android Mobile Phone Secret code भी थे जिन्हें मैं जानना चाहता था । तब मुझे अहसास हुआ कि Android Mobile Phone का ऑपरेटिंग सिस्टम अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से चलाना बहुत आसान है ।
Note – Please Note that you must use secret codes at your own risk.
अगर आप Android Mobile Phone को चलाने में मास्टर बन चुके है तो ही इन Secret Code का उपयोग करे और यदि आप Android Mobile Phone चलाने के नये खिलाड़ी है तो इन Secret Code का उपयोग ना करे यदि करे तो किसी Android Mobile Phone के Expert के देखरेख में करे ।
Useful and Important Helpful All Secret Code List for Android Mobile Phones
एन्ड्रॉयड टच स्क्रीन मोबाइल के महत्वपुर्ण गुप्त कोड
Phone, Usage Static and Battery Informat and History, Wi-fi की जानकारी के लिये – *#*#4636#*#*
IMEI Number जानने के लिये – *#06#
नये मोबाइल में Enter Service Menu On करने के लिये – *#0*#
Camera की Detail की Information के लिये – *#*#34971539#*#*
इस कोड *#*#34971539#*#* से Camera से सम्बंधित जानकारी पा सकते है जैसे
- Update कैमरा Firmware इमेज ।
- Update कैमरा Firmware मैमोरी कार्ड SD Card ।
- Firmware अपडेट वर्जन पा सकते है ।
- Firmware अपडेट की Count पा सकते है ।
Call और Power बटन को बदलने के लिये - *#*#7594#*#*
सभी Media Files Backup जैसे- विडियो, फोटो और MP3 बैकअप के लिये – *#*#273283*255*663282*#*#*
Wireless LAN Test जानने के लिये – *#*#232339#*#* व *#*#526#*#* और *#*#528#*#*
Display पर Wireless MAC Address के लिये - *#*#232338#*#*
Service Test Mode को Enable व change करने के लिये – *#*#197328640#*#*
Back-light Test को जानने के लिये – *#*#0842#*#*
LCD के Test Mode को जानने के लिये - *#*#0#*#*
Melody Test के लिये - *#*#0673#*#* और *#*#0289#*#*
Blue Tooth के Test Mode को जानने के लिये - *#*#232331#*#*
Display पर Blue Tooth डिवाइस का Address देखने के लिये - *#*#232337#*#*
Touch screen का Test करने के लिये – *#*#2664#*#*
टच स्क्रीन Version को जानने के लिये - *#*#2663#*#*
Vibration Test जानने के लिये – *#*#0842#*#*
FTA Software Version जानने के लिये – *#*#1111#*#*
Complete Software and Hardware की जानकारी के लिये – *#12580*369#
Proximity Server Test के लिये - *#*#0588#*#*
Diagnostic Configuration की जानकारी के लिये – *#9090#
Packet Lock Back के लिये - *#*#0283#*#*
USB Logging Control के लिये – *#872564#
GPS Test को जानने के लिये - *#*#1472365#*#* व *#*#1575#*#*
System Dump Mode के लिये – *#9900#
RAM वर्जन को जानने के लिये - *#*#3264#*#*
HSDPA/HSUPA Control Menu के लिये– *#301279#
Phone Lock Status की स्थिति जानने के लिये – *#7465625#
Data Partition to Factory State को रिसेट करने के लिये – *#*#7780#*#*
इस कोड *#*#7780#*#* का उपयोग सोच समझकर करे इसके उपयोग से आपके Android Mobile Phone से कई डाटा Delete व हट जाता है जैसे – Google Account की सेटिंग ।
- सिस्टम Application डाटा सेटिंग ।
- सभी Download किये सॉफ्टवेयर व Games आदि ।
इस कोड से Current System सॉफ्टवेयर व External Data Card की फाइलों को कोई नुकसान नही होता है वो नही हटती है ।
Factory Reset पुरे मोबाइल को Format करने के लिये – *2767*3855#
इस Secret Code *2767*3855# से Android Mobile Phone Format हो जाता है जिससे पुरा मोबाइल Reinstall हो जाता है Phone Internal Memory, Phone Settings आदि Delete होकर मोबाइल Factory mode में आ जाता है । इस लिये इस कोड का उपयोग आवश्यकता हो तभी करे अन्यथा याद भी ना रखे ।