Mobile Repairing:- मोबाइल के कैमरा खराबियों को ठीक करना।

कैमरा मोबाइल की खराबियाँ – Camera Mobile Faults and Problems
कैमरा फोटो अल्बम नहीं खींचता है
कैमरा ON नहीं होता है
कैमरा ON करने पर Stand By लिखा आ रहा है
कैमरा पुरा कार्य नही कर रहा है
Camera Error लिखा आ रहा है
कैमरा फोटो साफ नही खींच रहा है
कैमरा फोटो धुंधले से खींच रहा है
कैमरे से खींचे फोटो Save नहीं हो रहे है
कैमरा फोटो खींचते समय Hang हो रहा है
कैमरा मोबाइल फोन की अदर खराबियाँ
Mobile Repairing Course- Camera Faults Solution
कैमरा की खराबियाँ ठीक कैसे करे Camera Faults Solution in Hindi
मोबाइल फोन में कैमरे की Setting को Check करे ।
मोबाइल की बैटरी, सिम और मैमोरी Card आदि को मोबाइल मालिक दे दे ।
मोबाइल फोन को स्क्रूड्राइवर से खोले । स्क्रू को सावधानी से सुरक्षित रखे ।
मोबाइल से हटाये गये अन्य सभी Parts को सावधानी से रखे ।
मोबाइल की PCB से कैमरे को हटाकर कैमरा Touching पॉइन्ट को IPA आइसोप्रापाइल से वॉश करे ।
मोबाइल PCB प्लेट पर कैमरा सेक्शन को फुल वॉश करे ।
कैमरा को निकालकर कॉन्टेक्ट साफ करने बाद Resold करे ।
कैमरा सेक्शन के Parts को Check करे । फॉल्ट Parts को Resold व नया लगाये ।
खराबी ठीक ना हुई हो तो कैमरा नया लगाये ।
कैमरा ड्राइव IC को Heat और Resold करो । (कैमरा ड्राइव IC मंहगे मोबाइलो में लगती है छोटे मोबाइलो में नही लगती है लगी हो तो Check कर लेवे ।)
कैमरा ड्राइव IC को नया लगाये ।
कैमरे से खींचे फोटो धुंधले आने पर कैमरे के लैन्स को साफ करे ।
कैमरे के कॉन्टेक्ट को साफ करने के बाद Resold करे ।
PCB प्लेट को IPA आइसोप्रापाइल से वॉश करे ।
मोबाइल फोन में कैमरा नया लगाओ ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker