Mobile Repairing:- मोबाइल कि बैटरी का चार्ज न होना।

बैटरी चार्जिंग नहीं हो रही है
Battery Not Charging Problems Solution in Hindi
  
अगर मोबाइल फोन की बैटरी चार्जिंग नहीं हो रही है या  “चार्जिंग हो रहा है” ऑइकॉन मोबाइल स्क्रीन पर चढ़ता-उतरता नहीं बता रहा है तो सबसे पहले 8-10 बार चार्जिंग सॉकेट में नया चार्जर लगाकर देखे।चार्जिंग नहीं हो रहा है दोस्तो चार्जिंग होगा कैसे खराबी मोबाइल के अंदर है बॉस।
कई बार बैटरियाँ अन्य चार्जर को सपोर्ट नही करती है तो हमेशा बैटरी के सपोर्ट चार्जर को ही इस्तेमाल करे इससे बैटरी की आयु बढ़ती है। Dear Friends आइये जानते है कि बैटरी चार्जिंग नहीं होने की खराबी ठीक कैसे करे।
मोबाइल रिपेयरिंग में खराबियाँ को ठीक करने के लिये हमेशा स्टेप बाइ स्टेप चले तो लाजमी है फिर से खराबी को चैक करना आपको को ही है इसलिये Shortcut नहीं Step to Step चले इससे खराबी को पता करने में आसानी होती है।
बैटरी चार्जिंग नहीं हो रहीं की समस्या का समाधान कैसे करे
Battery Not Charging Problems Solution in Hindi
मोबाइल फोन के चार्जर के पिन पर मल्टीमीटर लगाकर सात से आठ Volt चैक करे आ रहे है क्या नहीं तो
फिर बैटरी चार्जर खराब है इसे बदल ले।
अब मोबाइल में बैटरी चार्जर लगाकर चार्जिंग सॉकेट पर मल्टीमीटर से चैक करे 7V से  8V आ रहा है कि नहीं
नहीं आ रहा है तो चार्जिंग सॉकेट खराब हो गया है बदले ले।
चार्जिंग सेक्शन से जुड़े सभी पार्टस चैक करे।
रेजिस्टेन्स चैक करे।
चार्जिंग पॉइंट व सॉकेट के + पॉइंट से जुड़ी कॉइल चैक करे।
चार्जिंग डायोड़ को चैक करे खराब हो तो नया लगाये।
चार्जिंग IC पर सोल्ड़ीग पेस्ट लगाकर हल्की हीट दे।
चार्जिंग IC पर पैकिंग लगाये।
चार्जिंग IC  ना हो तो पॉवर IC पर पैकिंग करे।

NOTE- UEM IC= AUDIO IC+CHARGING IC+LOGIC IC+POWER IC आदि में से PCB पर ना मिले तो UEM IC के साथ ही में बनी होती है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker