Mobile का Storage मेमोरी Full होने पर ऐसे करे खाली।

लेकिन इन तरीकों से आप अपने फोन में पर्याप्त खाली मेमोरी बना कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते है:

१. जो एप आप प्रयोग नहीं करते है उन्हें अन-इंस्टॉल कर दें।

सबसे पहले तो फोन से उन एप्स को अन-इनस्टॉल कर दें जिन्हें आप आजकल प्रयोग नहीं कर रहे है, फोन में बहुत सारे अनावश्यक एप स्थान तो घेरते ही है और साथ ही फोन को धीमा भी कर देते है|
२. एप अनइनस्टॉल न हो तो उनके अपडेट अनइंस्टॉल(UNINSTALL UPDATES) कर उन्हें DISABLE कर दें।

आपके फ़ोन में बहुत से एप ऐसे होंगे जो फोन के साथ ही इनस्टॉल होकर आये है और जिनकी एप सेटिंग में अन-इनस्टॉल करने का विकल्प ही नहीं है| इसके अलावा गूगल द्वारा जारी किये गए कई एप में भी अन-इनस्टॉल करने का विकल्प नहीं होता|यदि आप ऐसे किसी एप को प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उसकी सेटिंग में जाकर उसके अपडेट अन-इनस्टॉल( Uninstall Update) कर दें फिर उस एप को Disable ( निष्क्रिय) कर दें, इससे काफी मेमोरी खाली हो जाएगी|३. एप्स को मेमोरी कार्ड में स्थान्तरित कर दें।

बहुत सारे एप्स को आप फोन की मेमोरी से “मेमोरी कार्ड” में स्थान्तरित कर सकते हो, इससे आपके फोन की इंटरनल मेमोरी में ज्यादा जगह खाली हो जाएगी |
इसके लिए उस एप की सेटिंग में जाकर ‘Move to SD Card’ पर क्लिक करें|४. फोन की कैच मेमोरी खाली कर दें।

आपके फोन में कुछ मेमोरी पर कई एप अपना डाटा अस्थाई रूप से स्टोर करते है, इस डाटा को आप जब चाहे हटा सकते है, इससे फोन में कुछ और मेमोरी स्पेस खाली हो जाता है|
इसके लिए “Settings > Storage > Internal Storage” पर जाकर “Cached Data” पर क्लिक करें|५. मेमोरी क्लीनअप एप के प्रयोग से जंक डाटा डिलीट करें।

इन सब उपायों के बाद जो सबसे कारगर उपाय है – मेमोरी क्लीन अप एप “क्लीन मास्टर”
यह एप आपके मोबाइल पर जमा होने वाले लॉग्स, जंक डाटा और उन सभी डाटा को हटा देता है, जो अन्य एप द्वारा आपके मोबाइल पर डाउनलोड किया गया है पर अब उसका आपके लिए कोई उपयोग नहीं है|
उदहारण के लिए इस एप में मेरे मोबाइल से 900 MB से भी ज्यादा जंक (कचरा) डाटा हटाया है|इन उपायों के बाद आपके मोबाइल में पर्याप्त स्थान बन जायेगा और आप किसी भी एप को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker