डांस में करियर कैसे बनाये? How to make a Career in Dance? Dance me career kaise banaye?

डांस में करियर कैसे बनाये? How to make a Career in Dance? Dance me career kaise banaye?
डांस में करियर कैसे बनाये? How to make a Career in Dance? Dance me career kaise banaye?

डांसिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। साथ ही डांस एक ऐसी कला है जिसमें प्रतिभा के साथ कड़ी मेहनत का होना भी जरूरी है। यहां पर हम आपको डांसिंग करियर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिनकी बदौलत आप इस क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते है। डांस में हॉबी होने के साथ ये चीजें जरूरी है

(toc)

सही ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत के बिना डांसिंग में करियर नही बना सकते आप।

  • डांस एक्सप्रेशन, सिर्फ डांस ही काफी नही है बल्कि आपके फेस पर एक्सप्रेशन भी आना जरूरी है।
  • जैज़ टेक्निक, बैलेट एक्सरसाइज और योगासन भी आना जरूरी है।
  • डांसिंग के साथ थिएटर की जानकारी होना चाहिए।
  • डांस की तकनीकी जानकारी के साथ ही रचनात्मकता भी होनी जरूरी है।
  • स्टेज परफॉर्मेंस के साथ ही आपमें म्यूजिक सेंस का होना भी जरूरी है।

इसके साथ ही सबसे जरूरी चीज है आपका आत्मविश्वास, इसके बिना आप डांसिंग के करियर में सफलता अर्जित नही कर सकते।

कोर्स।

डांसिंग में कोर्स करने के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है। डांस में कई तरह के कोर्स करवाएं जाते है जिनमें सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिप्लोमा, डिग्री और पीएचडी भी शामिल है। डांस को दो प्रमुख हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें पहला शास्त्रीय या क्लासिकल डांस है और दूसरा लोकनृत्य या फॉक डांस है।

(ads)

यहां से कर सकते है कोर्स।

  • संगीत नाटक अकादमी, न्यू दिल्ली
  • नाट्य इंस्टीट्यूट ऑफ कथक एंड कोरियोग्राफी, बैंगलोर
  • फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड यूनिवर्सिटी, मैसूर
  • स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक, इंदौर
  • कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • महात्मा गाँधी मिशन संगीत अकादमी, औरंगाबाद
  • शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर
  • गर्ल्स कॉलेज इंदौर
  • फ्लेम स्कूल ऑफ आर्ट्स, पुणे
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

कोर्स फीस।

अगर आप किसी सरकारी संस्था से डांस की ट्रेनिंग ले रहे है तो बहुत ही कम फीस में आप डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। इसके अलावा आप किसी प्राइवेट संस्था से डांस की ट्रेनिंग ले रहे है तो इसकी फीस 25 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है। इसके अलावा भारतीय क्लासिकल डांस की फीस 5 हजार से 20 हजार के आसपास हो सकती है। वहीं समर कोर्स या हॉबी कोर्स की क्लासेस में आप हजार रूपये तक की फीस में भी डांस सीख सकते है, लेकिन इन जगहों पर आपको डांस की बारिकियां नही सीखाई जाएंगी।

डांसिंग क्षेत्र में ऑपर्चुनिटी।

डांसिंग में प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आपके पास कई ऑपर्चुनिटीज होती है, जैसे-

  • स्टेज परफॉर्मेंस दे सकते है
  • लाईव शो और फिल्मों में डांस कर सकते है
  • संगीत और वेडिंग में डांस
  • सेलेब्रिटी डांस ट्रेनर
  • एनजीओ में डांस ट्रेनर

खुद का डांसिंग स्कूल खोलकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

कमाई।

एक अच्छे और प्रोफेशनल डांसर के लिए इस क्षेत्र में पैसों की कमी नही है। शुरूआती तौर पर आप 15 से 20 हजार रूपये बैकग्राउंड डांसर के तौर पर या किसी इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग देकर कमा सकते है। एक बार नाम होने पर आप इस फिल्ड में लाखों रूपये कमा सकते है। इसके अलावा अपनी डांस स्किल के जरिए आप बॉलीवुड में भी जा सकते है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker