Service Tax किसे कहते है? उदाहरण सहित बताओ | [What is Service Tax? Explain with example.] |
Tally Notes in Hindi
प्रश्न. Service Tax किसे कहते है ? उदाहरण सहित बताओ | [What is Service Tax ? Explain with example.]उत्तर- किसी व्यक्ति (person) या संस्था (Firm) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ (जैसे- Telephone Service, Educational Service, Courier Service आदि) के मूल्य पर सेवाकर (Service Tax) लगता है | Service Tax प्रदान की गई सेवाओ के मूल्य पर लगता है | Service Tax प्रदान की गई सेवाओ के मूल्य पर 12% की दर से लगता है तथा 2% की दर से Education cess s 11. की दर से Higher Education cess service tax पर लगता है
Service tax चुकाने का दायित्व तभी बनता है जब प्रदान कि गई सेवा का मूल्य प्राप्त हो चूका है | प्रदान कि गई सेवा के Service Tax (output service) में प्राप्त हो गई सेवा के Service Tax (Input Service) को घटाने के बाद जो राशि बचती है वह हमें Government को चुकाना पड़ता है | अर्थात् प्राप्त कि गई सेवाओ के Service Tax कि हमें छुट मिलती है
Eg. मान लो प्रदान कि गई सेवा output service का मूल्य Rs. 10,000 है तथा प्राप्त कि गई सेवा (Input Service) का मूल्य Rs. 5,000 है तो Service Tax Payble निम्नानुसार होगा-
1. Value of output Service
Service Tax @ 12% 10,000
(1,00,000 × 12%) 1,200
(+) Educational less @ 2% (Upon Service Tax) 24
1,200 × 2%
Total Tax on Output Service 12
1,236
2.Value of Input Service 5,000
Service Tax @ 12% 600
(5,000 × 12%) 12
+Educational Cess@2%(Upon Service tax) 6
(600 × 1%)
Total Tax On input Service 618
Service Tax Payble : Total tax on
Output Service – Total tax on Input
= 1,236 – 618 = 618