कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट – Computer Shortcut Key

कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट - Computer Shortcut Key
कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट – Computer Shortcut Key

कंप्यूटर शॉर्टकट Keys

Computer Shortcut Key

Alt+F

खुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल मेन्यु के विकल्प के लिए

Alt+E

खुले हुए प्रोग्राम में एडिट करने के लिए

Alt+Tab

खुले हुए प्रोग्राम को switch करने के लिए

Alt+F4

विंडो बंद करने के लिए

F1

लगभग हर विंडो प्रोग्राम में युनिवर्सल हेल्प

F2

चयनित की गयी फाइल का नाम बदलने के लिए

F5

विंडो को रिफ्रेस करने के लिए

F12

फाइल को Save As करने के लिए

Ctrl+N

नया और खाली डॉक्युमेंट बनाने के लिए

Ctrl+O

खुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल खोलने के लिए

Ctrl+Q

खुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल बंद करने के लिए

Ctrl+A

फ़ाइल के सारे शब्दों को चुनने के लिए

Ctrl+B

चयनित शब्दों को बोल्ड करने के लिए

Ctrl+I

चयनित शब्दों को तिरछा करने के लिए

Ctrl+U

चयनित शब्दों को रेखांकित करने के लिए

Ctrl+L

चयनित शब्दों को Left में align करने के लिए

Ctrl+R

चयनित शब्दों को Right में align करने के लिए

Ctrl+E

चयनित शब्दों को Center में align करने के लिए

Ctrl+J

चयनित शब्दों को Justify में align करने के लिए

Ctrl+F

खुले हुए डॉक्युमेंट या विंडो में find window खोलने के लिए

Ctrl+R

डॉक्युमेंट में शब्दों को Replace करने के लिए

Ctrl+S

वर्तमान फ़ाइल को Save करने के लिए

Ctrl+Shift+F

चुने हुए शब्दों का Font style बदलने के लिए

Ctrl+>

चुने हुए शब्दों का font size बढाने के लिए

Ctrl+<

चुने हुए शब्दों का font size को घटाने के लिए

Ctrl+X

चुने गए आइटम को Cut करने के लिए

Shift+Del

चुने गए आइटम को Cut करने के लिए

Ctrl+C

चुने गए आइटम को Copy करने के लिए

Ctrl+Ins

चुने गए आइटम को Cut करने के लिए

Ctrl+V

चुने गए आइटम को Paste करने के लिए

Shift+Ins

चुने गए आइटम को Paste करने के लिए

Ctrl+Z

पिछले एक्शन को फिर से (Undo) करने के लिए, जैसे अगर आप से कुछ टेक्स्ट हट जाए तो Undo kकर दीजिये तो वो शब्द वापस आ जायेंगे

Ctrl+Y

जो undo किया उसे वापस करने के लिए Redo करें, जैसे जो टेक्स्ट undo करके वापस लाये उसे फिर से डिलीट करने के लिए Redo करें

Ctrl+K

चुने हुए शब्दों में Hyperlink जोड़ने के लिए

Ctrl+P

वर्तमान पेज या डॉक्युमेंट का प्रिंट निकालने के लिए

Home

पेज या विंडो के शुरुआत में जाने के लिए

Ctrl+Home

डॉक्युमेंट के शुरुआत में जाने के लिए

End

पेज या विंडो के आखिर में जानें के लिए

Ctrl+End

डॉक्युमेंट के आखिर में जानें के लिए

Shift+Home

लाइन की शुरुआत से वर्तमान स्थिति की highlights पर जाने के लिए

Shift+End

लाइन के आखिर से वर्तमान स्थिति की highlights पर जाने के लिए

Ctrl+Left arrow

एक समय में एक शब्द को बायीं तरफ ले जाने के लिए

Ctrl+Right arrow

एक समय में एक शब्द को दायीं तरफ ले जाने के लिए

Ctrl+Esc

START मेन्यु ओपन करने के लिए

Ctrl+Shift+Esc

विंडो टास्क मैनेजर ओपन करने के लिए

Alt+F4

वर्तमान में एक्टिव विंडो को बंद करने के लिए

Alt+Enter

चुनी हुई फ़ाइल की प्रोपर्टी ओपन करने के लिए (file,folder,shortcut इत्यादि)

TAB

फ़ाइल में आगे जाने के लिए

Shift+TAB

जिस तरह TAB से आगे बढ़ा जाता है उसी तरह इस key से पीछे जाने के लिए


Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker