टैली में अल्टर लेज़र का प्रयोग - Alter Ledger in Tally

Brijesh Yadav
0

 

टैली में अल्टर लेज़र का प्रयोग - Alter Ledger in Tally
टैली में अल्टर लेज़र का प्रयोग - Alter Ledger in Tally

Alter Ledger

लेज़र में किसी भी इंफॉर्मेशन को परिवर्तित करने के लिए मेन्यू से alter को सिलेक्ट करते हुए हम सिंगल अथवा मल्टीप्ल लेज़र को परिवर्तित कर सकते हैं।

लेज़र तैयार करने के बाद अगर आपको इसमें बदलाव करना है तो Single and Multiple Ledger से alter को सिलेक्ट करे|

Gateway of Tally → Account Info.→ Ledger→ Single Ledger→ Alter

Single Ledger:Gateway of Tally→Accounts info→Ledger→Alter पर जाएँ |

List of ledger से वह ledger चुने जिसे हम बदलना चाहते हैं, अपनी आवश्यकता के अनुसार Changes करे । और Changes को Save करने के लिए Yes पर क्लिक करें।

 

Multiple Ledger:Gateway of Tally→Accounts info→Ledger→Alter पर जाएँ|

List of Ledger से वह Ledger Select कीजिये। जिसमें हम Changes करना चाहते हैं | Multi Ledger alteration स्क्रीन के अंतर्गत अपनी आवश्यकता के अनुसार Changes करे । और Changes को Save करने के लिए Yes पर क्लिक करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS