ब्लॉगर पोस्ट (Bogger Post) को Google Search Console में Index कैसे करें?

ब्लॉगर पोस्ट (Bogger Post) को Google Search Console में Index कैसे करें
ब्लॉगर पोस्ट (Bogger Post) को Google Search Console में Index कैसे करें

 

ब्लॉगर पोस्ट को Google Search Console में Index कैसे करें? Google ने नए ब्लॉगों को स्वचालित रूप से अनुक्रमित करना बंद कर दिया है, इसका मतलब है कि आप अपने ब्लॉग पर जो Article लिखते हैं, वे किसी काम के नहीं हैं क्योंकि Google को ये नहीं पता होता कि आपका पोस्ट गूगल सर्च मे उपलब्ध है। तो सर्च कंसोल पर अपनी पोस्ट को लिंक करने के लिए अब आपको इसे मैन्युअल रूप से करना होगा। यहाँ हम जानेंगे कि यह कैसे करना है ताकि Google आपके ब्लॉग को जान सके और आपकी सामग्री उनके प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो।

1. Google search console पर जाएं जहां आप अनुक्रमण के लिए अपने ब्लॉग URL को पेस्ट करते हैं।

ब्लॉगर पोस्ट को Google Search Console में Index कैसे करें?

2. इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर ओनरशिप ऑटो वेरिफाइड नोटिफिकेशन मिलेगा, इसके बाद गो टू प्रॉपर्टी बटन पर क्लिक करें।

ब्लॉगर पोस्ट को Google Search Console में Index कैसे करें?

3. अपनी पोस्ट url को google सर्च कंसोल सर्च बार पर डालें।

ब्लॉगर पोस्ट को Google Search Console में Index कैसे करें?

4. अगर आपका ब्लॉग इंडेक्स नहीं हुआ है तो आपको यह नोटिफिकेशन मिलेगा तो आपको रिक्वेस्ट इंडेक्सिंग बटन पर क्लिक करना होगा फिर गूगल इंडेक्सिंग के लिए कुछ दिन लेगा।

ब्लॉगर पोस्ट को Google Search Console में Index कैसे करें?

अब आप जान चुके हैं कि Google Search Console Tool का उपयोग करके ब्लॉगर पोस्ट को इंडेक्स कैसे करें

इसे भी पढ़े –  ब्लॉग के लिए फ़ास्ट ऐडसेंस अप्रूवल ट्रिक्स –  Fast AdSense Approval Tricks for Blog

इसे भी पढ़े – ब्लॉगर ब्लॉग की सभी बेसिक सेटिंग्स। Blogger Blog’s All Settings 

इसे भी पढ़े – ब्लॉगर पर कस्टम रोबोट हैडर टैग (Custom Robots Header Tag) कैसे सेट करें?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker