टैली में कंपनी को डिलीट कैसे करे? – How to Delete Company in Tally?

टैली में कंपनी को डिलीट कैसे करे - How to Delete Company in Tally
टैली में कंपनी को डिलीट कैसे करे – How to Delete Company in Tally

How to Delete Company in Tally?
(टैली में कंपनी को डिलीट कैसे करे?)

टैली में किसी कंपनी को डिलीट करने के लिए Gateway of tally पर बटन बार से F3:Comp Info बटन को सिलेक्ट करें अथवा Company Info मेन्यू प्राप्त करने के लिए । Alt+F3 दबाएँ Company Info मेन्यू से Alter option को select करे ।

जिससे कंपनी की लिस्ट open होगी इस लिस्ट में से उस कंपनी को सेलेक्ट करे जिसमे changes करना है। List से कंपनी को select कर लेने के बाद दर्शाई जाने वाली Company Alteration स्कीन द्वारा Company Creation स्कीन में प्रविष्ट की गई इंफॉर्मेशन (Directory फील्ड को छोडकर) को प्रदर्शित किया जाऐगा। अब हम इस कंपनी को डिलीट कर सकते हैं।  कंपनी को डिलीट करने के दिए Company Alteration स्कीन में Alt+D दबाएँ।

एक  पुष्टिकरण message “Delete ? Yes or NO” display  होगा। डिलीट की पुष्टि हेतु Yes को क्लिक करें या Y दबाएँ। कंपनी की डेटा फाइल डिलीट कर दी जाएँगी।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker