टैली में कंपनी को कैसे सिलेक्ट /लोड करे? - How to Select Company in Tally?

Brijesh Yadav
0

 

टैली में कंपनी को कैसे सिलेक्ट लोड करे - How to Select Company in Tally
टैली में कंपनी को कैसे सिलेक्ट लोड करे - How to Select Company in Tally

How to Select Company in Tally
(टैली में कंपनी को कैसे सिलेक्ट /लोड करे )

नई कंपनी स्वचालित रूप से लोड हो जाती है। लेकिन पहले से बनायी गई अन्य कंपनी को लोड करने हेतु F1:select Camp बटन को क्लिक करे या  F:3 Cmp Info बटन पर भी क्लिक कर सकते है या Alt+F3 दबाएँगे।

इस मेन्यू में Select Company पर क्लिक करेगें।

डिस्क पर वर्तमान डायरेक्ट्री में शामिल कंपनीज की लिस्ट एक अल्फाबेटिक क्रम में display होती है,अगर  हमारे पास एक ही नाम वाली एक से अधिक कंपनी है तो इस कंडीशन में किस कंपनी के साथ हम कार्य करना चाहते हैं, उसकी पहचान किए जाने में हमारी सहायता करने के लिए प्रत्येक कंपनी हेतु सिस्टम जेनरेटेड कोड भी प्रदर्शित किए जाते हैं, अब दी गई लिस्ट से वांछित कंपनी को सिलेक्ट करे और Enter दबाएँ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS