NDA (National Defence Academy) ज्वाइन कैसे करे?
NDA (National Defence Academy) ज्वाइन कैसे करे? |
NDA ज्वाइन करने की महत्त्वपूर्ण जानकारी
अगर सेना में नौकरी करना चाहते हो और तो कम उम्र में ऑफिसर का रुतबा भी मिले तो आपके लिए एनडीए बेहतरीन करियर आप्शन बन सकता है| सेना में नौकरी करने से देश की सेवा करने का बेहतरीन अवसर मिलता है और साथ ही सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है| कोई एक जिंदगी जिसकी कल्पना दुनिया एक नौजवान करते हैं उसमें से अव्वल होती है सेना में अफसर की नौकरी| सारे नौजवान कभी – न – कभी उनके देश की सेवा करने के लिए सेना का हिस्सा होना चाहते ही ह समर्पण, सेवा और सम्मान वाली नौकरी| हमारे देश में सेना के अफसर होने की पहली सीढ़ी राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (NDA) ही है
(toc)
NDA क्या है
NDA का पूरा नाम National Defence Academy है| जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भी कहा जाता है| UPSC NDA की परीक्षा Pass करके तीनों सेना भारतीय वायु सेना, थल सेना और जल सेना में सेवा करने का मौका पा सकते है| UPSC NDA की परीक्षा Union Public Service Commission (Upsc) साल में 2 बार आयोजित करवाती है| राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने अब तक 27 सेवा प्रमुखों का निर्माण किया है जिसमे 3 परम वीर चक्र और 9 अशोक चक्र शामिल है
NDA की योग्यता
UPSC NDA की योग्यता 12वी Physics और Maths विषय से पास करनी होगी तभी वही उम्मीदवार भारतीय वायु सेना और भारतीय नौ-सेना के लिए आवेदन कर सकते है
NDA की उम्र सीमा
UPSC NDA Exam के लिए Apply करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 16.5 से 19 वर्ष तक के बीच में होना चाहिए
(ads)
NDA परीक्षा पैटर्न
गणित विषय के लिए 300 अंक और सामान्य ज्ञान के लिए 600 अंक निर्धारित किये हुए होते है| यह दोनों ही परीक्षा Pass करने के बाद SSB द्वारा Interview के लिए बुलाया जाता है Interview के लिए लगभग 900 अंक निर्धारित किये हुए होते है| UPSC NDA Exam के 2 Paper होते है जिसमे गणित और दूसरा सामान्य दोनों विषय का समय ढाई घन्टे का दिया गया होर्त है साथ ही एक गलत जवाब के लिए Negative Marking भी की जाती है
NDA की तैयारी कैसे करे?
सभी Subject के लिए एक Proper Time बनाये और कमजोर Subject focus करे साथ ही UPSC NDA परीक्षा पास करने के लिए Maths विषय में पर भी ज्यादा ध्यान दे| UPSC NDA परीक्षा की तयारी के लिए पिछले साल के Question Paper को Solve करे जिसे आपको Exam में कैसे प्रश्न पूछे जाते है सही तरह का Idea हो जाये| General Knowledge पर ध्यान दे और Newspaper को पढ़ने की आदत डाले इससे आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा| UPSC NDA Exam में मानसिक मजबूती के साथ शारीरिक फ़िटनेस पर भी ध्यान दे
इसे भी पढ़े – आरआरबी रेलवे में नौकरी कैसे पाये पूरी जानकारी हिंदी में – How to get job in RRB Railway?
इसे भी पढ़े – CBI (Central Bureau Of Investigation) ऑफिसर कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया आदि