YouTube में Reused Content को Fix कैसे करे? How to Fix Reused Content in Youtube?

YouTube में Reused Content को Fix कैसे करे How to Fix Reused Content in Youtube
YouTube में Reused Content को Fix कैसे करे How to Fix Reused Content in Youtube

 

 आप अपने YouTube Channel के सारे Criteria को पुरा कर के चैनल को माॅनिटाइज करने के लिए Google AdSense को भेजते है तब चैनल को माॅनिटाइज नही किया जाता Reused content के कारण

(toc)

Reused Content क्या है?

अब सबसे पहले हमे यह समझना है कि Reused Content होता क्या है Reused content का मतलब आपने यूट्यूब पर पहले से अपलोड यानी पहले से यूज़ किए हुए विडियो (content) को दोबारा यूट्यूब पर अपलोड करना इसमे यूट्यूब को आपके इस दोबारा अपलोड किये गये विडियो से यूट्यूब को कोई परेशानी नही होगी।

लेकिन अगर जिसका विडियो आपने इस्तेमाल किया है वह आपको कॉपीराइट क्लेम  या चाहे तो कॉपीराइट स्ट्राइक भी दे सकता है जो कि आपके चैनल पर गलत प्रभाव डालता है अगर आपने कोई भी विडियो क्लिप जो पहले से यूट्यूब पर अपलोड है उसे आप अपने विडियो बनाने के लिए दोबारा इस्तेमाल करते है वह Reused content है और ऐसे चैनल को Google AdSense रिजेक्ट करता है और चैनल को disprove कर देता है।

Reused content कैसे हटाये?

Reused content कैसे हटाये  इसके लिए आपको अपने सभी यूट्यूब विडियो को चेक करना होगा कि आपने कितना Reused content इस्तेमाल किया है अगर इन विडियो क्लिप के बिना आपकी विडियो बन सकती है तो आप इसे हटा दे नही हटाना चाहे फिर भी कोई दिक्कत नही है आपने जिसका क्लिप इस्तेमाल किया है उसका आपको परमिशन लेना पड़ेगा अगर उसे कोई दिक्कत नही है तो आप इस्तेमाल कर सकते है।

(ads)

Reused content कैसे फिक्स करे?

अगर हम अपने चैनल पर परमिशन लेकर Reused content इस्तेमाल करते है तो अगर आप चैनल को माॅनिटाइज करने के लिए गुगल AdSense के तरफ से रिजेक्शन का मैल आता है तो इसे हम कैसे फिक्स करे।

तो इसके लिए आपको अपने  विडियो अपना खुद का वैल्यू एड करना होगा चाहे आपने जिसका भी क्लिप इस्तेमाल किया हो चाहे वह कॉमनक्रिएटिव हो या स्टैंडर्ड लाइसेंस अपने विडियो मे खुद का वैल्यू एड करना हि होगा तभी आपका चैनल माॅनिटाइज हो पायेगा वरना Reused content मे अटक जायेगा खुद कि वैल्यू मतलब जो क्लिप आपने इस्तेमाल किया है वह बस एक छोटा सा पार्ट होना चाहिए।

Reused content को पुरी तरह से Fix कैसे करे?

Reused content को अगर आप पुरी तरह से फिक्स करना चाहते है तो आपको मै एक ही एडवाइस दुंगा आपको अपना चैनल माॅनिटाइज होने तक आप Reused content इस्तेमाल ना करें 

फिर आपको जब Reused content इस्तेमाल करना चाहे तब content ओनर का परमिशन लेकर इस्तेमाल करें और कभी ऐसी प्रॉब्लम नही देखना चाहते है तो आप दस सेकंड से ज्यादा का क्लिप इस्तेमाल ना करें यही एडवाइस है आपको कभी भी कोई Reused content कि कोई प्रॉब्लम नही होगा।

(ads)

Reused content कैसे पता करे?

आपके यूट्यूब चैनल पर कोई Reused content है कि नही इसके लिए कोई टुल नही है लेकिन आप इसे इस प्रकार देख सकते है।

सबसे पहले अपने चैनल पर उपलब्ध सभी विडियोज को देखना होगा और आपको यह देखना होगा कि आप ने कहाँ पर आपने कोई क्लिप इस्तेमाल किया है और यह क्लिप कहाँ से आया है क्या यह यूट्यूब पर पहले से है तो अगर यह पहले से तो यह Reused content मे आयेगा अगर नही तो ठिक है लेकिन वह क्लिप जिसका भी है वह कॉपीराइट दे सकता है।

Reused Content और Repeated Content मे अतंर

Reused Content – का सीधा मतलब यह है आपने यूट्यूब पर पहले से उपलब्ध कटेंट का दोबारा इस्तेमाल करना।

Repeated Content –  जो विडीयो आपने पहले हि यूट्यूब पर अपलोड किया मतलब विडीयो नम्बर 1 और विडीयो नम्बर 2 मे आपने सेम चीजो को बारे मे बात किया है सेम जानकारी दी है जिस पर पहले हि आपने विडियो अपलोड किया है और वही दोबारा बता रहे है चाहे विडीयो दोबारा रिकॉर्ड किया ही क्यो नही हो लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह repeated content मे माना जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker