एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम मे क्या अंतर होता है? - Active Income Vs Passive Income |
पैसिव इनकम को हिन्दी मे निष्क्रिय आय कहा जाता है यह एक तरह से ऐसी आय होती है जिसमे की व्यक्ति को लगातार सक्रिय रूप से कार्यनहीं करना पड़ता है और इससे सक्रिय रूप से पैसा आता रहता है।
(toc)
पैसिव इनकम के स्रोत को स्थापित करने के लिए व्यक्ति को एक बार पैसा लगाना पड़ता है और साथ ही एक बार ही मेहनत करनी पड़ती है जिसके बाद सभी चीजे होने के बाद व्यक्ति को वहाँ पर जाकर सक्रिय रूप सेमेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और वहाँ से नियमित रूप से पैसा आता रहता है।
पैसिव इनकम क्या है – What is Passive Income?
यह एक ऐसा इनकम होता है जिसके लिए व्यक्ति को सक्रिय रूप से कार्य नहीं करना होता है मतलब कार्य करे या नहीं पैसा आता रहता है इसमेएक बार बस पैसिव इनकम के स्रोत को स्थापित करने की जरूरत पड़ती है फिर वहाँ पर व्यक्ति कार्य करे या नहीं पैसा आता रहता है जैसेकिराया पर मकान देना, यहाँ पर व्यक्ति को मकान को बनाने के लिए एक बार मेहनत करनी पड़ती है और पैसा लगाना पड़ता है जिसके बादवहाँ से सक्रिय रूप से बिना मेहनत के पैसा आता रहता है।
(ads)
आज के इस समय मे काफी सारी नई नई चीजे आ चुकी है ऐसे मे पैसिव इनकम के कई सारे स्त्रोत भी आ चुके है जिन्हे स्थापित करने मे थोड़ीबहुत मेहनत करने की आवश्यकता पड़ती है फिर उसे हम Automate कर सकते है जिसके बाद वहाँ से नियमित रूप से पैसा आता रहता है।
एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम मे क्या अंतर होता है? - Active Income Vs Passive Income
एक्टिव इनकम ऐसे इनकम स्त्रोत होते है जिसमे की है हमें सक्रिय रूप से कार्य करना पड़ता है तब जाकर पैसा मिलता है मतलब जितना कार्यउतना पैसा, अगर हम किसी कारणवर्ष कार्य नहीं करते है तब हमें वहाँ पर पैसा भी नहीं मिलता है जैसे एक मजदूर 8 घंटे काम करता है तब उसे8 घंटे का पैसा दिया जाता है और वहीं पर जिस दिन वह किसी कारण से काम मे नहीं आ पाता है तब वहाँ पर उसकी कमाई भी नहीं होती है।
लेकीन वहीं पर पैसिव इनकम के स्त्रोत मे ऐसा नहीं होता है यहाँ पर हम कार्य नहीं कर रहे होते है तब भी हमारे पास नियमित पैसा आता रहता हैजैसे हम जब कोई प्रॉपर्टी किराये मे देते है तब वहाँ पर हमें हर महीने उसका किराया नियमित रूप से मिलता रहता है हमें किसी भी तरह का कोईकार्य करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
पैसिव इनकम क्यों जरूरी है?
आज के समय मे पैसा सब कुछ तो नहीं लेकीन बहुत कुछ है क्योंकि पैसे से ही हमारा जीवन चलता है इसके बिना एक अच्छे जीवन की कल्पनाकरना मुमकिन नहीं है।
एक्टिव इनकम मे हमें सिर्फ उतना पैसा मिलता है जितना की हम कार्य करते है जिस दिन हम कार्य नहीं करेंगे उस दिनका हमें पैसा भी नहीं मिलेगा।
ऐसे मे पैसिव इनकम मे हमें कार्य करने की इतनी आवश्यकता नहीं पड़ती है हम कोई दूसरा कार्य करते हुए भी पैसिव इनकम प्राप्त कर सकते हैइसी तरह हम कई सारे पैसिव इनकम स्थापित कर सकते है जहां से नियमित रूप से पैसे आते रहेंगे, इससे हमारा आय बहुत ही अच्छा खासा होजाएगा जिससे हम जल्द से जल्द अमीर बन पाएंगे।
पैसिव इनकम मे हम कार्य नहीं कर रहे होते है तब भी पैसा आता रहता है, जिससे हम कभी कार्य कर नहीं पाते है तब भी हमें पैसा मिलता रहेगाजिससे की पैसों की कभी दिक्कत नहीं होगी और धीरे धीरे हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होते जाएंगे।
(ads)
देखा जाए तो आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने केलिए पैसिव इनकम जरूरी तो है लेकीन साथ मे एक ठीक ठाक जीवन व्यतीत करने के लिए भी पैसिव इनकम के स्त्रोत होने चाहिए।
पैसिव इनकम कमाने के तरीके
जैसे जैसे समय विकसित होता गया वैसे ही पैसिव इनकम के भी कई सारे तरीके आते गए और आज के समय ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनोंही क्षेत्र मे अनेक पैसिव इनकम कमाने के विकल्प मौजूद है। जिनको स्थापित करने के लिए एक बार काफी अच्छे से मेहनत करनी पड़ेगी जिसमेपैसा भी लगेगा लेकीन एक बार स्थापित हो जाने के बाद वहाँ से लंबे समय तक नियमित रूप से पैसा आता रहेगा।
जिनमे से कुछ लोकप्रिय पैसिव इनकम के तरीकों को मैंने नीचे Mention कीया हुआ है
1. प्रॉपर्टी किराये पर पर दे सकते है
मानो या न मानो किराये का व्यवसाय बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमे हमें किसी भी तरह की कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती है बसएक बार चीजों की स्थापित कर दो। किराये पर प्रॉपर्टी देकर पैसे कमाना सबसे अच्छा साधन है पैसिव इनकम का। यहाँ पर अगर आपके पासकोई घर है, जमीन है या किसी भी तरह की कोई प्रॉपर्टी है तब उसे आप किराये पर देना शुरू कर सकते है।
प्रॉपर्टी किराये पर देकर पैसे कमानआ वाकई मे सबसे अच्छा साधन है पैसिव इनकम का, इसके लिए आपको काफी अधिक मेहनत करने कीजरूरट नहीं है और न ही अधिक दिमाग लगाने की आवश्यकता है।
2. टेंट के व्यवसाय को Automate कर सकते है
आज के समय लगभग सालभर लोगों के घरों मे कुछ न कुछ कार्यक्रम होते रहते है ऐसे मे उनको टेंट लगवाने की भी आवश्यकता पड़ती है जिसकेलिए वे टेंट किराये पर लेकर लगवाते है जिसके लिए टेंट वाले अच्छे खासे पैसे चार्ज करते है। टेंट का व्यवसाय पैसिव इनकम का काफी अच्छातरीका है यहाँ आपको बस एक बार टेंट के सामान मे निवेश करने की जरूरत होगी।
जिसके बाद आप किराये पर Workers Hire कर सकते है और उनसे टेंट का पूरा कार्य करवा सकते है यहाँ पर आपको कम से कम Effort डालने की आवश्यकता होगी और यह पूरा व्यवसाय Automate हो जाएगा। जिसके बाद आप दूसरे किसी कार्य को कर रहे होंगे और यहाँ सेआपको आपको पैसिव इनकम प्राप्त होती रहेगी।
(ads)
3. ब्याज मे उधार दे सकते है
आज के समय मे एक से बढ़कर एक लोन कंपनी है जिससे की लोन ले सकते है लेकीन इसके बावजूद भी ऐसे कई सारे छोटे छोटे व्यक्ति है जोलोन देकर पैसा कमा रहे है जिसमे की बस हमें लोगों को ब्याज पर पैसा लोन मे देना होता है जिसके लिए हम लोगों को भी Hire कर सकते हैऔर उनसे यह काम करवा सकते है।
लोन लेने वाले हमें ब्याज देंगे जिससे ही हमारी कमाई होगी। ब्याज से आज के समय मे काफी अच्छी कमाई हो जाती है ऐसे मे यह काफीअच्छा पैसिव इनकम का साधान है, जिसमे आपको सिर्फ पैसा लगाना होता है और आपके पास सोते सोते पैसा आता रहेगा।
4. ऑनलाइन कोर्स शुरू कर सकते है
आजकल काफी सारे लोग ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कमा रहे है यह एक पैसिव इनकम का आछ साधन है जहां पर आपको एक बार अच्छेसे मेहनत करके कोर्स को तैयार करना होता है। ध्यान रहे उस कोर्स मे लोगों के लिए कुछ Special होना चाहिए ताकि वे कोर्स को खरीदे औरउनका भी फायदा हो और फिर उसे कोर्स को ऑनलाइन बेचकर लंबे समय तक बिना किसी मेहनत के पैसा कमा सकते है।
कोर्स को बनाने मे ही बस मेहनत लगेगी, बाकी सारी चीजों को आप Automate कर सकते है।
5. किताबे लिख कर बेच सकते है
कितबे भी काफी अच्छा साधन है पैसिव इनकम कमाने का, यहाँ पर सिर्फ एक बार आपको किताब को लिखने मे और उसे Publish करने केलिए मेहनत करनी पड़ेगी जिसे एक बार आप ठीक अच्छे से कर लेते है तब आप उसे इंटरनेट पर लोगों को Paid रूप से उपलब्ध करवा सकते हैफिर लोगों को किताब अच्छी लगेगी तो वे खरीदते जाएंगे और आपकी कमाई लहोती रहेगी।
यहाँ पर पैसों के लिए लंबे समय तक मेहनत करने की जरूरत नहीं है बल्कि एक बार किताब को लिखने मे मेहनत लगेगी बाकी आपके पास पैसाआता रहेगा। आप E Book भी बेच सकते है जिसे हम आसानी से खुद से बना सकते है।
(ads)
6. शेयर मार्केट पर निवेश कर सकते है
शेयर मार्केट एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर हम बड़े बड़े व्यवसायो मे हिस्सेदारी खरीदते है जिसे शेयर कहते है और जैसे जैसे कंपनी की कीमत बढ़तीजाती है वैसे ही हमारे द्वारा खरीद गया शेयर का दाम भी बढ़ता जाता है जिसमे हमें किसी भी तरह का कोई काम करना पड़ता है बस हमें एककुछ सही कंपनी के शेयर खरीदने होते है और भी एक बार खरीदने के बाद हमारे शेयर का मूल्य बढ़ता घटता रहता है।
कंपनी के शेयर का दाम जितना बढ़ता जाएगा उतना ही आपका पैसा भी बढ़ता जाएगा, यह काफी सही तरीका है पैसिव इनकम का इसमे बसआपको पैसे को निवेश करना होता है।
ध्यान दे की शेयर मार्केट मार्केट मे वित्तीय जोखिम शामिल होते है इस वजह से वित्तीय सलाहकार की मदद से ही इस क्षेत्र मे आगे बढ़े।
7. ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है
इंटरनेट जब से शुरू हुआ है तब से ब्लॉगिंग का व्यवसाय चल रहा है और यह जब तक इंटरनेट रहेगा तब तक चलने वाला है ब्लॉगिंग को भी हमAutomate करके पैसिव इनकम का अच्छा साधन बना सकते है, इसके लिए आपको ब्लॉग को एक लोकप्रिय ब्लॉग बनाने तक मेहनत करनीपड़ेगी जिसके बाद आप Content Writers और Editors Hire करके इस व्यवसाय को Automate कर सकते है और जिसके बाद आपकाब्लॉग चलता रहेगा और आपके पास पैसा आता रहेगा।
आप अभी जिस वेबसाइट पर इस आर्टिकल को पढ़ रहे है यहीं एक ब्लॉग है और एक ब्लॉग को सफल बनाने के कार्य को ही ब्लॉगिंग कहते है।
8. यूट्यूब चैनल खोल सकते है
यूट्यूब के बारे मे तो आपको पता ही होगा, यूट्यूब पर चैनल बनाकर हम वहाँ पर वीडियोज डालकर उसे Grow कर सकते है और उस चैनल सेहम लंबे समय तक कमाई कर सकते है। अगर आप इसे पैसिव इनकम का जरिया बनाना चाहते है तब आप एक Faceless चैनल शुरू करसकते है और चैनल को Grow करने के बाद उस चैनल पर वीडियोज बनाने के लिए Voice Over करने वाले लोगों और वीडियो एडिटर कोHire करके Automate कर सकते है।
जहां पर आपको वीडियोज बनाने की आवश्यकता ही होगी और आपका चैनल चलता रहेगा और पैसा भी आता रहेगा, यह काफी अच्छा पैसिवइनकम का साधन बन सकता है।
(ads)
9. वाहन किराये पर दे सकते है
वाहन किराये पर देकर भी हम सोते सोते पैसा कमा सकते है जहां पर हमारे लिए एक ड्राइवर और हमारी गाड़ी कार्य कर रही होगी और हमारेपास पैसा आ रहा होगा जिसमे हमें किसी भी तरह की कोई अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है बस हमें वाहनों पर एक बार पैसालगाना पड़ेगा जिसके बाद वे गड़िया और ड्राइवर हमारे लिए कार्य कर रहे होंगे।
यहाँ पर भी हमे किसी भी तरह की सक्रिय रूप से मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और पैसा नियमित रूप से आता रहता है ऐसे मे वाहनकिराये पर देकर भी अच्छा खासा पैसिव इनकम अर्जित कर सकते है।
10. एंजल इन्वेस्टर बन सकते है
एंजल इन्वेस्टर उन्हे कहा जाता है जो की युवाओ के छोटे बड़े स्टार्टअप मे अपना पैसा लगाते है जिसके बदले उन्हे कंपनी मे हिस्सेदरी मिलती हैऔर फिर जब उनके द्वारा पैसा लगाया गया कोई स्टार्टअप धीरे धीरे आगे बढ़ जाता है तब एंजल इन्वेस्टर का पैसा भी बढ़ता जाता है क्योंकिस्टार्टअप का Value और कमाई दोनों बढ़ रहा होता है।
जहां पर एंजल इन्वेस्टर बिना किसी मेहनत के सोते सोते पैसा कमा रहे होते है ऐसे मे अगर आपके पास ठीक ठाक पैसा है तब आप स्टार्टअप मेनिवेश करना शुरू कर सकते है और पैसिव इनकम स्थापित कर सकते है।