कॉण्ट्रा वाउचर – Contra Voucher in Tally – Tally in Hindi (Part – 47)

 

कॉण्ट्रा वाउचर - Contra Voucher in Tally - Tally in Hindi (Part - 47)
कॉण्ट्रा वाउचर – Contra Voucher in Tally – Tally in Hindi (Part – 47)

Contra Voucher in Tally

कॉण्ट्रा वाउचर एक अकाउंटिंग वाउचर है इसका प्रयोग बैंक से सम्बंधित एंट्री करने के लिए किया जाता है जैसे बैंक में पैसा जमा किया ,बैंक से पैस निकाला ,एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर किया |अर्थात् कॉण्ट्रा वाउचर में कैश व बैंक के मध्य हुए लेन-देनों को रिकार्ड किया जाता हैं। इसलिये इसमें केवल कैश व बैंक से सम्बंधित लेजर्स ही प्रदर्शित होते हैं।

Example :

  • SBI बैंक में 5000 रुपये जमा किये (Cash deposited into bank)

  • बैंक से 500 रुपये निकाले कार्यालय प्रयोग के लिए (Cash withdraw from bank for office use)

  • SBI बैंक से BOB बैंक में पैसा ट्रांसफर किया |(Cash transfer SBI to BOB

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker