टैली में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है? – Tally Me Cost Center Create Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part – 41)

टैली में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है? - Tally Me Cost Center Create Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part - 41)टैली में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है? - Tally Me Cost Center Create Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part - 41)
टैली में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है? – Tally Me Cost Center Create Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part – 41)

Table of Contents

Cost Center

Create cost center
कॉस्ट सेंटर बनाने के लिए F11: Accounting Features में Maintain Cost Centers पर सेट करें। जब हम इस विकल्प को Yes पर सेट कर देगे तब Accounts Info मेन्यू में Cost Centers विकल्प दर्शाया जाएगा । टैली में डिफाल्ट रूप से सेल्स अकाउंट्स, परचेज अकाउंट्स, एक्सपेंस और इनकम ग्रुप्स के अंतर्गत लेजर अकाउंट्स के लिए कॉस्ट सेंटर फीचर एक्टिवेट होता है।

टैली में हम single अथवा Multiple कास्ट सेंटर्स बना सकते हैं।
Single cost center: Single cost center बनाने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करेंगे |
Gateway of Tally → Accounts Info → Cost Centers→ Create पर जाए।


जब हम Create पर क्लिक करेगे तब स्क्रीन नीचे दर्शाए अनुसार दिखाई देगी

Cost Center Creation स्कीन में प्रत्येक फील्ड का संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है-
Name: इस फील्ड में कॉस्ट सेंटर का नाम प्रविष्ट करे। उदाहरण के लिए- नेम, फंक्शन, एक्टिविटी, डिपार्टमेंट, टास्क इत्यादि।
Alias: यदि आवश्यक  हो तो कोई  वैकल्पिक नाम प्रविष्ट करें। उदाहरण के लिए, संक्षिप्त नाम या कोड नम्बर।
Under: यहाँ पर List of Cost Centers से पैरेंट कॉस्ट सेंटर का चयन करे जिसके अंतर्गत कॉस्ट सेण्टर को ग्रुप अथवा निर्मित किया जाएगा। यदि हम कॉस्ट सेंटर को एक primary cost center बनाना चाहते हैं तो लिस्ट से primary को सिलेक्ट करें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!