टैली में कास्ट सेंटर को डिस्प्ले कैसे करते है? - Tally Me Cost Center Ko Display Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part - 38) |
How to Display Cost Center in Tally
Tally में user कास्ट सेंटर को दो प्रकार से देख सकता है |
- Display Single Cost Center
- Display Multiple Cost Center
1.Display Single Cost Center: Cost Center मास्टर्स के विवरण देखने के लिए Gateway Of Tally →Accounts Info → Cost Centers → Display पर जाएँ। जब हम Display पर क्लिक करेगे तो Cost Center Display स्कीन प्रकट हो जाएगी। Display mode में Cost center master में कोई भी सुधार करना संभव नहीं होता है। इस mode में हम केवल विवरणों को देख सकते है |
2.Display Multiple Cost Center: इस मोड के अंतर्गत हम एक ही बार में एक से अधिक कॉस्ट सेंटर्स का विवरण प्रदर्शित कर सकते हैं। मल्टीपल कॉस्ट सेंटर के विवरण प्रदर्शित करने के लिए Gateway of Tally → Accounts Info →Cost Centers → Display पर जाएँ। इसके अंतर्गत सभी कॉस्ट सेंटर्स के विवरण प्रदर्शित करने के लिए Gateway of Tally → Accounts Info → Cost Centers → Display अथवा All Items को सिलेक्ट करे।
How to Alter Cost Center
हम टैली में पहले से बने सिंगल या मल्टीपल कॉस्ट सेंटर्स को आसानी से संशोधित या डिलीट कर सकते हैं ,इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करे |
1.Alter Single Cost Center: कास्ट सेण्टर को संशोधित करने हेतु Gateway of Tally →Accounts Info → Cost Centers → Alter पर जाएँ। जब हम Alter पर क्लिक करेगे तो Cost Center Alteration स्कीन प्रदर्शित होगी। आवश्यक परिवर्तन करे और सेव करने हेतु Accept पर क्लिक करें।
2.Alter Multiple Cost Center: इस मोड में हम एक ही बार में कई कॉस्ट सेंटर्स को संशोधित कर सकते है। ऐसा करने के लिए Gateway of Tally →Accounts Info → Cast Centers→ Alter पर जाए Under Cost Center फील्ड पर वापस जाने के लिए प्रयोग करे अथवा पेरेंट कॉस्ट सेंटर बदलने हेतु F4:Parent बटन का प्रयोग करें। संबंधित फील्ड्स में वांछित परिवर्तन को और सेवा करने हेतु Accept करे।
How to Delete Cost Center
Cost Center Alteration स्कीन से Alt+D दबाते हुए हम किसी कॉस्ट सेंटर को डिलीट कर सकते हैं। किसी कॉस्ट सेंटर को हम केवल तभी डिलीट कर पाएँगे जबकि
- उसके अंतर्गत कोई भी कॉस्ट सेंटर्स निर्मित नहीं किए गए हों ।
- किसी भी ट्रांजेक्शन्स में उसे प्रयुक्त नहीं किया गया हो।