Links

आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे? - ITI Course Kaise Kare?

Brijesh Yadav
0
आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे? - ITI Course Kaise Kare?
आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे? - ITI Course Kaise Kare?


आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे? - ITI Course Kaise Kare?

आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी हिन्दी में-

हर कोई पढ़ लिखकर अपने जीवन में एक अच्छे कैरियर के माध्यम से अपने जीवन में सफल होना चाहता है और सफल होने के लिए दिन रात विद्यार्थी कड़ी मेहनत भी करते है लेकिन जब स्टूडेंट दसवी और 12वी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते है तो इसके आगे क्या करे जिसे लेकर काफी दुविधा की स्थिति में आ जाते है और फिर उनके सामने आप्शन के रूप में डिग्री की पढाई करे की कोई व्यवसायिक कोर्स करे जिससे जॉब पाने में आसानी हो जिससे उन्हें काफी असमंजस का सामना भी करना पड़ता है


(toc)


आईटीआई कोर्स क्या है

ITI यानि एक व्यवसायिक कोर्स है जिसका फुल फॉर्म Industrial training institute इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जिसे हिन्दी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है ITI कोर्स के जरिये इसमें स्टूडेंट को Industrial Area में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाता है यानी आईटीआई एक ऐसा व्यवसायिक कोर्स है जिसमे विद्यार्थियों को उद्योग के आधार पर कार्य करने का ट्रेनिंग दिया जाता है जिसे करने के बाद वे स्टूडेंट्स डायरेक्ट उस फील्ड की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है


(ads)


आईटीआई के लिए शैक्षिक योग्यता

  • ITI Course के लिए दसवी या बारहवी पास होना जरुरी है जिसके बाद आईटीआई कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है यदि आप दसवी या बारहवी की परीक्षा दे चुके है और रिजल्ट आना अभी बाकि है तो भी आप आईटीआई के लिए अप्लाई कर सकते है
  • लेकिन जब आप आईटीआई कोर्स के लिए सेलेक्ट हो जाते है फिर आपको दसवी या बारहवी जिस लेवल पर अप्लाई किया है उसका उत्तीर्ण का परीक्षा अंकपत्र का होना जरुरी है तभी आप आईटीआई कोर्स के लिए प्रवेश पा सकते है

आईटीआई के लिए आयु सीमा

  • आईटीआई कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होती है इस उम्र के बीच सभी लोग अनिवार्य योग्यता के आधार पर आईटीआई कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है

(ads)

आईटीआई कोर्स कितने साल का होता है

  • आईटीआई कोर्स दसवी या बारहवी के बाद किया जाता है जिसमे अलग अलग ट्रेड होते है जो की 1 साल से 3 साल तक के कोर्स होते है आईटीआई में बहुत से ऐसे भी कोर्स होते है जिन्हें 6 महीने का भी होता है

आईटीआई कोर्स कैसे करे

  • ITI Course के लिए हर साल गर्मियों के महीनो में फॉर्म निकलते रहते है जैसे ही आप दसवी या बारहवी की परीक्षा दे लेते है उसके बाद आईटीआई कोर्स के एडमिशन के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है आईटीआई डायरेक्ट आईटीआई कोर्स के ऑफिसियल Website से अप्लाई कर सकते है जिसके बाद Call Letter आने के बाद आपको प्रवेश परीक्षा देना होता है जिसके रिजल्ट आने के बाद मेरिट लिस्ट बनती है जिनका रैंक High होता है उन्ही आईटीआई कोर्स के लिए चुन लिया जाता है

(ads)

आईटीआई कोर्स के लिए कैसे अप्लाई करे

  • सबसे पहले आईटीआई अप्लाई करने के लिए आपके डॉक्यूमेंट के सॉफ्ट कॉपी होने चाहिए जिसमे फोटो, Signature और सभी आपकी क्वालिफिकेशन और पर्सनल डाटा की सही जानकारी होनी चाहिए|
  • जिसके बाद आप आईटीआई के Official Website पर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आईटीआई कोर्से के लिए कुछ फॉर्म फीस भी देना पड़ता है जिन्हें आप ऑनलाइन Payment Method से पेमेंट कर सकते है फिर फॉर्म अप्लाई करने के बाद फाइनल पेज का प्रिंट जरुर ले ताकि रजिस्ट्रेशन नंबर आगे के लिए काम आएगा

आईटीआई कोर्स फीस

  • आईटीआई कोर्स के लिए अगर आप अप्लाई करते है और Entrance Exam और मेरिट लिस्ट के आधार पर आपका सेलेक्शन हो जाता है आपको आईटीआई के लिए सरकारी स्कूल मिलते है जहा नाम मात्र की ही फीस देनी पड़ता है और यदि आपका मेरिट लिस्ट में थोडा नीचे नाम आता है तो आपको प्राइवेट स्कूल मिलते है जहा पर आईटीआई कोर्स की पूरी फीस देनी पड़ती है|
  • ऐसे में यदि आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करना चाहते है तो भी आप आईटीआई कर सकते है और यदि सरकारी स्कूल से ही आपको आईटीआई करना है तो फिर से आपको अगले साल की तैयारी करनी पड़ती है|

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS