|
5 Air Conditioner (AC) Tips आपका बिजली का बिल हो जायेगा कम हो जाएगा |
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जिसका मतलब है कि कई घरों में अब बिजली का भारी बिल आने वाला है, क्योंकि घरों में दिन-रात एयर कंडीशनर चलने वाले हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं, जिनके जरिए आप अपने बिजली के बिल को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।
(toc)
आप एयर कंडीशनर तो इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि AC का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, तो आपका बिजली का बिल कम हो सकता है। चलिए आपको 5 ऐसी ही बढ़िया टिप्स बताते हैं।
कमरे के हिसाब से सही तापमान रखें
कई लोग अपने कमरे को ठंडा करने के लिए AC को पूरे समय कम से कम तापमान में सेट करके रखते हैं। यह सोच गलत है। आप जितना कम तापमान रखेंगे, AC कमरे को उस तापमान में लाने के लिए उतनी ही मेहनत करेगा और बिजली की ज्यादा खपत करेगा। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के अनुसार, 24 डिग्री मानव शरीर के लिए आदर्श तापमान है और कोई भी AC इस तापमान में आने के लिए कम समय लेता और बिजली की कम खपत करता है।
(ads)
कमरे को रखें सील
जिस कमरे में AC लगाया गया है, उस कमरे को जितना हो सके बंद रखें। कहने का मतलब है कि कोशिश करें कि कमरे की खिड़की और दरवाजें बंद हो और साथ ही AC, खिड़की या दरवाजे के आसपास कोई खुली जगह न हो, जहां से ठंडी हवा लीक हो। अगर आपके इन्वर्टर एयर कंडीशनर है, तो आपको पता होगा कि इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के चलते AC कटऑफ नहीं होता, बल्कि सेट तापमान पर पहुंचने पर आधी क्षमता पर काम करता है। ऐसे में अगर हवा लीक हो रही हो, तो AC सेट तापमान पर नहीं पहुंचेगा और अपनी पूरी क्षमता पर लगातार चलता रहेगा और बिजली की खपत ज्यादा होगी।
AC के साथ चलाए पंखा
सीलिंग फैन कमरे को जल्द से जल्द ठंडा करने में और तापमान को बरकरार रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। AC ब्लोअर हवा को एक सीमित दूरी तक फेंकता है। ऐसे में उस ठंडी हवा को पूरे कमरे तक फैलाने का काम पंखा कर सकता है। हालांकि, गर्मियों में सीलिंग पहले से काफी गर्म रहती है, खासतौर पर जब आप ऊपर की मंजिल में रहते हैं, इसलिए पंखे की स्पीड को कम लेवल पर रखें।
(ads)
मौसम के हिसाब से सही AC मोड चुनें
आजकल एयर कंडीशनर कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस आते हैं। इनमें कई ऑपरेटिंग मोड्स मिलते हैं। कुछ बिजली बचाने के लिए होते हैं, तो कुछ बाहरी मौसम के हिसाब से परफॉर्म करते हैं। आपको हमेशा सही मोड और फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ AC में ऐसा ऑप्शन होता है, जिसके जरिए AC की ऑपरेटिंग क्षमता को 80% से 25% तक, कई विभिन्न लेवल पर सेट किया जा सकता है। आप कमरे के साइज और बाहर के तापमान के हिसाब से इस क्षमता को चुन सकते हैं। वहीं, अगर आपके AC में एनर्जी सेवर है, तो हमेशा उसका इस्तेमाल करें। इसके अलावा, ज्यादा उमस के मौसम में Humid मोड पर एसी चलाएं।
समय पर सर्विस बहुत जरूरी
वाहनों की तरह समय-समय पर AC की सर्विस कराने पर अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। एसी बाहर की ओर फिट होते हैं, जिसकी वजह से उसके कई अहम पार्ट्स में धूल और कचरा जम जाता है। इससे AC की परफॉर्मेंस पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में गर्मी का मौसम आने पर AC को पहले सर्विस कराएं और साथ ही इंजीनियर से उसकी गैस को भी चेक कराएं। अगर गैस का लेवल कम हुआ, तो AC कमरे को ठंडा नहीं कर पाएगा।