WhatsApp पर किसी Contact का Profile Picture कैसे Hide करते है? |
WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए उन्हें नए-नए फीचर्स मुहैया कराती रहती है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी द्वारा WhatsApp में कई फीचर्स को जोड़ा गया है। कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि हमें किसी एक कॉन्टेक्ट से अपनी प्रोफाइल पिक्चर को छिपाना होता है और हम उसे ब्लॉक भी नहीं कर सकते।
ऐसे में आप क्या कर सकते हैं आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस विषय में जानकारी देंगे। WhatsApp पर बिना किसी को ब्लॉक किए दूसरों से खुद की प्रोफाइल पिक्चर को छिपाने के दो भाग मौजूद हैं। तरीका बताने से पूर्व आपका यह जानना भी जरूरी है कि आपके फोन में व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन के साथ इंटरनेट की सुविधा भी होनी चाहिए।
WhatsApp पर प्रोफाइल पिक्चर छिपाने का पहला भाग
1) सबसे पहले तो आपको अपने फोन के कॉन्टेक्ट (Contacts) ऐप में जाना होगा।2) इसके बाद उस कॉन्टेक्ट को सर्च करें जिनसे आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को छिपाना चाहते हैं।
3) सर्च करने के बाद अपनी फोन बुक से उस कॉन्टेक्ट का नंबर डिलीट कर दें।
WhatsApp पर प्रोफाइल पिक्चर छिपाने का दूसरा भाग
1) ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा करने के बाद सबसे पहले तो अपने फोन में व्हाट्सऐप ऐप को खोलें।2) ऐप में दाहिनी तरफ ऊपर की और दिखाई दे रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
3) इसके बाद आपको सेटिंग्स के अकाउंट (Account) सेक्शन में जाना है।
4) अकाउंट पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर आपको प्राइवेसी (Privacy) लिखा नजर आएगा। प्राइवेसी पर क्लिक कीजिए।
5) प्राइवेसी में आपको प्रोफाइल पिक्चर (Profile Picture) विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद यहां दिखाई दे रहे तीन विकल्पों में से मॉय कॉन्टेक्ट (My Contacts) का चयन करें।
गौर करने वाली बात यह है कि यदि आप फोन बुक से नंबर को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको मॉय कॉन्टेक्ट के बजाय Nobody विकल्प का चयन करना होगा। ऊपर बताए गए तरीके को आजमाकर आप बेफिक्र बिना किसी को ब्लॉक किए भी अपनी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर को उनसे हाइड कर सकते हैं।