Xiaomi फोन में Mobile Number को Block या Unblock कैसे करते है?

Xiaomi फोन में Mobile Number को Block या Unblock कैसे करते है?
Xiaomi फोन में Mobile Number को Block या Unblock कैसे करते है?

 

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, जिसका साथ हमारे साथ हर-दम लगा रहता है। हालांकि, प्रैंक कॉल, टेलीमार्केटिंग कॉल और कई अनचाही कॉल इसकी दुखद वास्विकता है, जिससे हर दूसरा शख्स लम्बे समय से परेशान है। वहीं, समय के साथ इन अनचाही कॉल्स की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं।

(toc)

 यदि आप भी इन कॉल्स से परेशान हैं और इस समस्या से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ रहे हैं, इन कॉल्स व किसी नंबर को ब्लॉक करने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो हम यहां आपकी मदद के लिए ही मौजूद हैं। हम आपके लिए कुछ आसान तरीके निकालकर लाएं हैं, जिनकी सहायता से आप अपने एंड्रॉयड फोन पर किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।  

(ads)


आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर किसी भी फोन नंबर को ब्लॉक करने का विकल्प पहले से मौजूद रहता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर किसी स्पैम कॉल व फोन नंबर को रिपोर्ट करने का भी सिस्टम दिया गया है, ताकि इसे तुरंत रिपोर्ट किया जा सके। इसी तरह ऑरिजनल इक्विप्मेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) जैसे ओप्पो, रियलमी, सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियां भी आपके डिवाइस पर सेटिंग्स के जरिए किसी नंबर विशेष को ब्लॉक करने का विकल्प देती है। 


गौर करने वाली बात यह है कि यदि आप अपने स्मार्टफोन पर किसी नंबर को इस तरह से ब्लॉक करते हैं, तो उस नंबर से आपको दोबारा कभी कोई कॉल व मैसेज नहीं आ सकता। इसके अलावा उस नंबर के द्वारा आया कभी कोई कॉल व मिस कॉल आपकी कॉल हिस्ट्री में भी नजर नहीं आएगी।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे Xiaomi के फोन में किसी नंबर को ब्लॉक किया जाता है।
 

तो चलिए अब एक-एक स्टेप का पालन करते हुए जानते हैं कि कैसे करें अपने शाओमी फोन में किसी नंबर को ब्लॉक-

1. सबसे पहले अपने फोन में ‘फोन ऐप’ ओपन करें।
2. अब आप जिस नंबर को ब्लॉक करना चाह रहे हैं, उसके बगल में आपको एक ऐरो दिखेगा उसपर टैप करें।
3. इसपर टैप करने के बाद नीचे आएं, यहां आपको ‘ब्लॉक’ का विकल्प दिखेगा।
4. अब आपको ‘Block’ पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपको एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा, नंबर को ब्लॉक करने के लिए ‘OK’ पर क्लिक कर दें।

नंबर ब्लॉक करने के बाद यदि आप उस नंबर को अब अनब्लॉक करना चाह रहे हैं, तो इसका भी तरीका हम आपको बता देते हैं।
 

शाओमी के फोन में यूं करें नंबर अनब्लॉक-

1. सबसे पहले ‘फोन ऐप’ ओपन करें।
2. अब आपको स्क्रीन के ऊपरी बायीं तरफ एक ‘हैमबर्गर’ विकल्प दिखेगा, उस पर टैप करें।
3. यहां आपको सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करके ब्लॉक ऑप्शन पर प्रेस करना है।
4. अब ब्लॉक नंबर पर जाएं।
5. यहां आपको ब्लॉक किए गए सभी नंबर की लिस्ट दिखेगी, जो आपने अपने Xiaomi के ब्लॉक किए हुए हैं। जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं अब उस पर टैप करें।
6. अब फिर से एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको ‘अनब्लॉक’ पर क्लिक करना होगा।
7. अब रिमूव ऑप्शन पर क्लिक करें।

किसी भी नंबर को आप सीधे कॉल लॉग में जाकर सीधे अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको वो नंबर चुनना है जिसे अनब्लॉक करना चाहते हैं और फिर अनब्लॉक पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जहां OK पर क्लिक करके आप नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker