बवासीर के ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? |
रिकवरी और खानपान का बहुत गहरा रिश्ता होता है, अच्छा खानपान और शरीर को हाइड्रेट रखकर रिकवरी के दौरान होने वाली परेशानियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
ऑपरेशन के बाद रोगी का खाना पचना और पेट साफ होना बहुत जरूरी है, आपके भोजन में जरूरी पोषक तत्वों का होना बहुत जरूरी है, ताकि पाचन में कोई दुविधा न हो और और शरीर को सभी साल्ट एवं मिनरल्स मिल सकें।
आइये जानते हैं कि बवासीर की सर्जरी के बाद रोगी को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए।
बवासीर की सर्जरी के बाद क्या खाएं – Piles operation ke bad kya khana chahiye
तरल पदार्थ
बवासीर के ऑपरेशन के पहले रोगी को कुछ दवाइयाँ दी जाती हैं, कई बार बवासीर के गंभीरता के अनुसार डॉक्टर लोकल एनेस्थीसिया की जगह जनरल एनेस्थीसिया का उपयोग करते हैं, परिणामस्वरूप सर्जरी के उपरान्त मरीज को जी मिचलाने और सिर चकराने का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान पानी सहित विभिन्न फलों के जूस का सेवन करना रोगी के लक्षणों को कम करने में लाभदायक होगा।
ध्यान रखें कि तरल पदार्थ में कोई मिश्रण नहीं हो आप किसी भी तरल पदार्थ को सादा पिएं। कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें। सर्जरी के बाद तरल पदार्थ का भरपूर सेवन मरीज को एनर्जेटिक रखने में मदद करता है और मरीज की कब्ज से रक्षा करता है।
फाइबर का भरपूर सेवन करें
बवासीर की सर्जरी के बाद की जटिलताओं को कम करने के लिए और मलत्याग को आसान बनाने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके आहार में फाइबर भरपूर मात्रा में शामिल है। फाइबर खाना पचाने में आंत की मदद करता है और मल को भारी बनाता है जिससे मलत्याग में आसानी होती है। यदि बवासीर की सर्जरी के बाद रोगी को कब्ज होता है तो इससे जटिलताएं होने की संभावना अधिक हो जाती है।
हालांकि ये संभावना लेजर सर्जरी में बहुत कम होती है लेकिन यदि आपने उपचार के लिए अन्य पारम्परिक सर्जरी का चयन किया है तो आपको भारी समस्या झेलनी पड़ सकती है।
प्रोटीन
प्रोटीन सर्जरी के बाद के जख्म को खुद से हील होने में बहुत मदद करता है। इसलिए इस दौरान आपको प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का भरपूर सेवन करना चाहिए। अंडे, दाल, टोफू आदि कुछ हाई प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर का सेवन करना बहुत जरूरी है अन्यथा मलत्याग में परेशानी हो सकती है। बवासीर के ऑपरेशन के बाद प्रोटीन कितनी मात्रा में खाना है, इस बारे में अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
प्रोबायोटिक
खाना को पचाने के लिए सिर्फ फाइबर ही नहीं, अच्छे बैक्टीरिया की भी आवश्यकता होती है। प्रोबायोटिक पेट में अच्छे बैक्टीरिया को पनपने में बहुत मदद करता है। बैक्टीरिया खाना को अच्छी तरह से पचाने में योगदान निभाते हैं, जिससे पोषक तत्व रक्त में अवशोषित हो जाते हैं। केफिर, खट्टी गोभी, किम्ची, दही, आदि प्रोबायोटिक के अच्छे स्रोत हैं।
जरूरी पोषक तत्व
एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C, विटामिन K, और विटामिन E जैसे जरूरी पोषक तत्वों को आहार में जरूर शामिल करना चाहिए।
ये हीलिंग प्रोसेस में मददगार होते हैं, कई बार डॉक्टर ऑपरेशन के बाद रोगी को मल्टीविटामिन खाने की सलाह भी देते हैं, हालांकि आपको अपने मन मुताबिक़ किसी भी मल्टीविटामिन का सेवन नहीं करना चाहिए।
बवासीर के ऑपरेशन के बाद क्या नहीं खाना चाहिए? – Piles Surgery Ke Baad Kya Nahi Khana Chahiye
ग्लूटेन युक्त खाद्य पदार्थ
ग्लूटेन का सेवन से आंत के कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है और खाना पचाने में आंत को बहुत अधिक काम करना पड़ता है, जब आंत खाना अच्छी तरह से नहीं पचा पाता है तो रोगी को कब्ज की शिकायत हो सकती है। इसलिए बवासीर के ऑपरेशन के बाद ग्लूटेन के सेवन की मात्रा कम करें।
गेहूं , ब्रेड, पास्ता, सॉस, बियर, स्नैक्स, अनाज आदि में ग्लूटेन भरपूर मात्रा में पाया जाता है| सर्जरी के बाद आप कब्ज से बचने के लिए ग्लूटेन फ्री आटा का उपयोग करें।
सुगर
शर्करा या सुगर शरीर को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करते हैं, लेकिन खाने के कुछ ही देर बाद दोबारा भूख लगने लगती है। जीवाणु के पनपने के लिए सुगर एक बहुत ही उचित खाद्य पदार्थ है। यदि शरीर में इन्सुलिन सही ढंग से कार्य नहीं करता है तो इससे डायबिटीज के लक्षण दिखने लग सकते हैं और जख्म सूखने में अधिक समय लग सकता है। इसलिए कोशिश करें कि पूरी तरह से रिकवरी होने तक शक्कर से निर्मित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें या बहुत ही कम मात्रा में करें।
जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक्स
पिज्जा, बर्गर, पास्ता, चाउमीन, सैंडविच आदि जंक खाद्य पदार्थों के सेवन से पेट से जुड़ी कई समस्याएं जन्म ले लेती हैं और कब्ज उनमें से एक है। इनमें ग्लूटेन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है तो आंतों के कार्य में बाधा बन सकता है। इसलिए, यदि आप एक बवासीर रोगी हैं या आपने ऑपरेशन करवाया है तो इनका सेवन न करें। साथ ही कोल्ड ड्रिंक्स से भी परहेज करें।
शराब
सिर्फ बवासीर ही नहीं किसी भी बीमारी के ऑपरेशन के बाद शराब से परहेज करना चाहिए। शराब पीने से रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाता है जिससे गुदा क्षेत्र में सर्जरी वाले जगह में सूजन आ जाने के कारण रोगी को दर्द और खुजली हो सकती है, जो अप्रत्यक्ष रूप से रिकवरी के समय को प्रभावित करती है। इसके अलावा शराब पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिससे इन्फेक्शन होने के चांसेस अधिक होते हैं।
बवासीर के लेजर ऑपरेशन के बाद रोगी 2 से 3 दिन बाद अपने सभी काम कर सकता है और उसे अपने आहार में ज्यादा कोई परिवर्तन नहीं करना पड़ता है। बवासीर की पारम्परिक सर्जरी में रोगी को रिकवरी में अधिक दिन लग सकता है और इस दौरान उसे हर सावधानियों का सख्ती से पालन करना पड़ेगा।
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें