हेयर फॉल की समस्या क्या है? Hair fall के लिए 5 बेस्ट हेयर मास्क

Brijesh Yadav
0

 

हेयर फॉल की समस्या क्या है? Hair fall के लिए 5 बेस्ट हेयर मास्क
हेयर फॉल की समस्या क्या है? Hair fall के लिए 5 बेस्ट हेयर मास्क

  बाल झड़ने की समस्या से महिला एवं पुरुष दोनों परेशान हैं. Hair fall के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हर उम्र के लोगों को अपने बालों की सेहत पर जरूर ध्यान देना चाहिए. बालों को झड़ने से रोकने के लिए बाजार में कई तरह के हेयर मास्क मौजूद हैं. इसलिए, अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से कौन-सा हेयर मास्क उसके लिए सही है. आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम इस लेख में झड़ते बालों के लिए 5 बेस्ट हेयर मास्क लेकर आए हैं.

हेयर फॉल (Hair fall) की समस्या क्या है?

बाल झड़ने की समस्या सामान्य है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार, एक दिन में 50 से 100 बाल झड़ना (Hair fall) सामान्य है. वहीं, अगर जरूरत से ज्यादा बाल झड़ रहे हैं, तो यह चिंता का विषय हो सकता है. इस समस्या के पीछे मुख्य कारण हार्मोनल असंतुलन, मेडिकल कंडीशन या फिर तनाव हो सकता है.

हेयर फॉल के लिए 5 बेस्ट हेयर मास्क

बाजार व ऑनलाइन ऐसे कई हेयर मास्क उपलब्ध हैं, जो हेयर फॉल के लिए लाभकारी हो सकते हैं. यहां हम हेयर फॉल के लिए 5 बेस्ट हेयर मास्क की खासियत को जानेंगे, जिससे बालों के झड़ने की समस्या को दूर कर उन्हें घने और चमकदार बनाने में मदद मिल सकेगी -

वाओ स्किन साइंस रेड अनियन ब्लैक सीड ऑयल हेयर मास्क

इस हेयर मास्क में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, न्यूट्रिएंट्स, विटामिन बी, सी, डी एवं ई का इस्तेमाल किया गया है. इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों एवं स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद मिल सकती है. कंपनी का मानना है कि बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार शैंपू के बाद इस हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है.

गुण -

  • स्कैल्प को रखे हाइड्रेट.
  • बालों को बनाए जड़ से मजबूत.
  • बालों में आती है चमक.

अवगुण -

  • तुरंत फायदे नजर नहीं आ सकते हैं.

पिलग्रिम आर्गन ऑयल मास्क विद व्हाइट लोटस एंड कमैलिया

हेयर फॉल (Hair fall) के लिए बेस्ट हेयर मास्क की लिस्ट में अब जान लेते हैं Pilgrim Argan Oil Hair Mask with White Lotus & Camellia के बारे में, जिसे खासतौर से व्हाइट लोटस एवं कमैलिया से बनाया गया है. इस हेयर मास्क को 5 से 10 मिनट तक पूरे बालों एवं स्कैल्प में लगाकर रखने की सलाह दी जाती है और फिर सल्फेट फ्री शैंपू से वॉश करने से कमजोर एवं झड़ते बालों को टूटने से रोका जा सकता है.

गुण -

  • सभी तरह के बालों के लिए है लाभकारी.
  • दो मुंहे बालों की समस्या में भी लाभकारी है.
  • इसे लगाने से बाल नरम व मुलायम बनते हैं.

अवगुण -

  • 6 सप्ताह या इससे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने के बाद ही लाभ नजर आता है.

बाल जड़ों से मजबूत होंगे, तो झड़ना बंद होंगे, इसलिए इस्तेमाल करें बायोटिन टेबलेट.

बायोटिक अनियन ब्लैक सीड हेयर मास्क

बेजान बालों में रौनक और मजबूत बनाने के लिए Biotique Onion Black Seed Hair Mask भी बेस्ट हेयर मास्क की लिस्ट में शामिल है. हेयर फॉल (Hair fall) के लिए इस हेयर मास्क में प्याज और ब्लैक सीड्स का इस्तेमाल किया गया है.

गुण - 

  • बालों को बनाए स्ट्रॉन्ग.
  • हेयर लॉस करे कंट्रोल.  
  • बालों में लाए रौनक.
  • बालों को बनाए घना. 
  • ड्राई और कर्ली हेयर पर भी लाभकारी है.

अवगुण - 

  • कोई नहीं.

मामाअर्थ अनियन हेयर मास्क

अगर आप हेयर फॉल (Hair fall) के लिए बेस्ट हेयर मास्क की तलाश में हैं, तो Mamaearth Onion Hair Mask को अच्छा विकल्प माना जा सकता है. इस मास्क में मौजूद अनियन ऑयल से झड़ते बालों को रोकने में मदद मिल सकती है. इस हेयर मास्क में अनियन ऑयल के साथ-साथ कोकोनट ऑयल, ऑर्गेनिक बैम्बू विनेगर और रोजमेरी ऑयल भी शामिल है.

गुण -

  • बालों झड़ना रोके.
  • डैमेज हुए बालों को करे ठीक.
  • बालों को घना और मजबूत बनाए. 
  • सभी तरह के बालों के लिए है बेहतर.

अवगुण - 

  • ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल रूखे नजर आ सकते हैं.

जस्ट हर्ब्स मॉस्चराइजिंग हेयर मास्क विद आंवला एंड शंखपुष्पी

हेयर फॉल (Hair fall) के लिए बेस्ट हेयर मास्क की लिस्ट में अब जाने लेते हैं Just Herbs Moisturising Hair Mask with Amla and Shankhpushpi के बारे में. जोजोबा ऑयल, भृंगराज, आंवला और शंखपुष्पी जैसी कई प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण से इसे तैयार किया गया है. इस हेयर मास्क में इस्तेमाल किए गए पोषक तत्व आयुर्वेदिक औषधियों की लिस्ट में शामिल है. इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से हेयर फॉल, डैमेज हेयर व बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद मिल सकती है.

गुण -

  • हेयर फॉल करे कंट्रोल.
  • डैमेज हुए बालों को करे रिपेयर.
  • बालों को बनाए सॉफ्ट और शाइनी.
  • बालों की ग्रोथ के लिए है लाभकारी.

अवगुण -

  • अन्य हेयर मास्क की तुलना में है महंगा.

ये हैं बाजार में मौजूद अलग-अलग तरह के 5 बेस्ट हेयर फॉल (Hair fall) हेयर मास्क हैं. इन हेयर मास्क की सहायता से बाल झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि जब भी कोई हेयर केयर प्रोडक्ट खरीदें, तो प्रोडक्ट पर दी गई जानकारियों को ठीक तरह से पढ़ें. अगर प्रोडक्ट में शामिल किसी भी सामग्री से आपको एलर्जी होती है, तो ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. वहीं, अगर आप लंबे वक्त से हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं, तो डॉक्टर से संपर्क कर बेहतर हेयर केयर प्रोडक्ट या मास्क का इस्तेमाल करने में मदद मिल सकती है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS