First Aid Kit Medicine: हर घर में First Aid Kit में होनी चाहिए ये दवाइयां! जरूरत पड़ने पर देती है शरीर को आराम

First Aid Kit Medicine: हर घर में First Aid Kit में होनी चाहिए ये दवाइयां! जरूरत पड़ने पर देती है शरीर को आराम
First Aid Kit Medicine: हर घर में First Aid Kit में होनी चाहिए ये दवाइयां! जरूरत पड़ने पर देती है शरीर को आराम

 हम आपको ऐसी दवाइयों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको हमेशा अपने प्राथमिक उपचार (First Aid Kit Medicine) के बॉक्स में रखनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से मिल सके और आप राहत पा सकें।

कौन-कौन सी दवाईयां होनी चाहिए First Aid Kit में?


प्राथमिक उपचार के लिए हम सभी को कुछ दवाइयां घर में रखनी चाहिए और आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये दवाइयां सिर्फ प्राथमिक उपचार के लिए हैं और अगर आप ठीक नहीं होते हैं तो आपको डॉक्टर को दिखाने की जरूरत पड़ सकती है। आइए जानते हैं कौन सी दवाइयां है ये।

1-पैरासिटामोल


पैरासिटामोल, बुखार और बदन दर्द में कारगर दवा मानी जाती है और ये आपको बाजार में कई नाम से मिल जाएंगी जैसे काल्पोल, पेरासीप आदि। आप इनमें से किसी भी दवा को घर पर रख सकते हैं। जब बात बच्चे की होती है तो पैरासिटामोल सिरप ले सकते हैं। हां अपनी तसल्ली के लिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं

2-सिनारेस्ट


सिनारेस्ट, सर्दी ज़ुकाम जैसी फ्लू या वायरल में कारगर दवा मानी जाती है। आप सिटरीजिन भी खा सकते हैं। अगर बात करें सर्दी-जुकाम को आयुर्वेदिक तरीके से दूर करने की तो आप जोशीना भी ट्राई कर सकते हैं।

3-एन्ट्रोक्विनोल या फिर नॉरफ्लोक्स


पेट खराब या दस्त लगने की समस्या पर आपके लिए ये दो दवाइयां बेहद कारगर मानी जाती हैं। इस गोली के सेवन से आपका खराब से खराब पेट ठीक हो जाता है लेकिन एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

4-पुदीन हरा


बदहज़मी का शिकार लोगों के लिए इससे बेहतर उपाय कोई और नहीं हो सकता है। पुदीन हरा आपके पेट में ठंडक देने के साथ-साथ बड़ी से बड़ी एसिडिटी को पल भर में दूर कर सकता है।

5-फेनाक प्लस


फेनाक प्लस एक प्रकार का पेन किलर है जो बहुत ही हल्का होता है। ये गोली पेट की मरोड़ को छोड़ कर सिरदर्द, कमर, पेट, पैर- हर तरह के दर्द को दूर करने में कारगर साबित होती है।

6-स्टोडल सिरप


अगर आपको लगातार खांसी हो रही है तो आप होम्योपैथिक दवा भी ले सकते हैं। ये दवा है स्टोडल सिरप, जो खांसी में बहुत लाभदायी होती है। अगर आपको ये दवा न मिले तो आप हनीटस का भी प्रयोग कर सकते हैं।

7-हाइड्रोजन पेराक्साइड


चोट लगना आम बात है लेकिन कभी कभार चोट लगने पर खून ज्यादा बहने लगता है। इस स्थिति में आप डेटोल या फिर हाइड्रोजन पेरोक्साइड से जख्म को साफ कर सकते हैं और सोफ्रामयसीन क्रीम लगा सकते हैं। ये चोट को ठीक करने का रामबाण इलाज है।

8-ये चीजें भी हैं जरूरी


इसके इलावा आप अपने प्राथमिक उपचार के डिब्बे में थर्मामीटर, चिपकने वाली बैंडऐड, बाँधने वाली सफ़ेद पट्टी, रुई, डॉक्टरों वाली टेप, एक कैंची, डेटोल अथवा सेवलॉन हमेशा रखें। साथ ही वोलिनी या कोई स्प्रे साथ रखें। झंडू बाम या टाइगर बाम भी पास ही रखें।

9-ध्यान रखने योग्य बात


हर कोई चाहता है कि उसे दवा कभी न खानी पड़े लेकिन जरूरत पड़ने पर दवाइयां जान बचाने वाली साबित हो सकती है, इसलिए उसकी एक्सपायरी हमेशा देख के रखें। अगर गोली के पास ही लिखी हो तो एक साफ़ कागज़ पर सब दवाइयों की एक्सपायरी और उपयोग साफ़ अक्षरों में लिखें ताकि घर में कोई भी समझ सके।

 

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker