How to make Instagram Reels in Hindi?
How to make Instagram Reels in Hindi? |
Instagram ने पिछले दिनों ही नया Remix फीचर रोलआउट किया था, जिसके जरिए आप अपनी मनपसंद रील वीडियो के साथ अपनी लेटेस्ट रील वीडियो बना सकते हैं। यह दूसरे यूज़र्स से कॉन्टेंट बनाने, कॉलेब्रेट करने व अन्य लोगों को इस ऐप पर इंगेज करने का एक बेहद ही दिलचस्प तरीका है। इस फीचर के जरिए आप गाना गा सकते हैं, डांस कर सकते हैं व मीमिक्री वीडियो बनाकर रील पर साझा कर सकते हैं। यह रिमिक्स वीडियो फीचर काफी हद तक TikTok के Duet फीचर जैसा ही है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस रिमिक्स फीचर का इस्तेमाल कैसे करते हैं, तो आज ये लेख आपकी मदद करने वाला है।
How to Remix Instagram Reels
– सबसे पहले इंस्टाग्राम में Reel को ओपन करें और जिस वीडियो पर आपको रिमेक्स बनाना है उसे चुनें।
– अब वीडियो के ऊपर दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और “Remix this Reel” विकल्प को चुनें।
– अब आप देखेंगे कि ऑरिज़न रील वीडियो एक कॉर्नर पर दिख रही है, और दूसरे कॉर्नर पर आपको अपनी वीडियो बनाने का मौका मिलेगा। यहां आप अपनी नई रील वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं, इसके अलावा आप गैलेरी से पुरानी रील वीडियो भी यहां लगा सकते हैं।
– अब बांयी ओर स्थित arrow बटन पर क्लिक करें।
– वीडियो एड होने के बाद आप इस वीडियो में फिल्टर लगा सकते हैं, वीडियो पर साइड बदल सकते हैं, ऑडियो लेवल एडजस्ट कर सकते हैं इसके अलावा आप अपना वॉयस ओवर भी कर सकते हैं।
– जब पूरी तरह से आपकी वीडियो तैयार हो जाए तो आप Share बटन पर क्लिक करके वीडियो को साझा कर सकते हैं।
How to Enable or Disable Remixing on Reels
यह रिमिक्स फीचर केवल नए अपलोड किए गए रील्स पर ही उपलब्ध है, इसलिए यदि आप चाहते हैं कि लोग आपकी पुरानी रील्स पर रीमिक्स करें, तो आप मैनुअली अपने वीडियो पर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करके और रिमिक्सिंग के लिए इनेबल कर सकते हैं। लेकिन, यदि आप अपने रील्स पर रिमिक्सिंग को बंद करना चाहते हैं, तो आप रिमिक्स को डिसेबल कर दें।
आप रिमिक्स रील्स को रील्स टैब पर देख सकते हैं।