कॉम्बिनेशन स्किन क्या होती है?

कॉम्बिनेशन स्किन क्या होती है?
कॉम्बिनेशन स्किन क्या होती है?

 ऑयली, ड्राई व सेंसिटिव स्किन के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन मिश्रित यानी कॉम्बिनेशन स्किन वाले अक्सर कंफ्यूज रहते हैं. उनके लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि वो अपनी स्किन पर किस तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करें. इसी तरह की परेशानी फेस वाश को लेकर भी होती है. वैसे तो बाजार में कई तरह के फेस वाश मौजूद हैं, लेकिन कौन-सा इस्तेमाल करना सही है, उसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि कॉम्बिनेशन में स्किन ड्राई व ऑयली दोनों तरह की होती है. ऐसे में मामाअर्थ, सेटाफिल व वाओ स्किन साइंस के फेस वाश इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है.

कॉम्बिनेशन स्किन क्या होती है?

मिश्रित या कॉम्बिनेशन का मतलब दो चीजों का मिश्रण होता है. यह चीज हमारी त्वचा पर भी लागू होती है. अगर बात करें कि मिश्रित त्वचा क्या है, तो जब हमारी त्वचा का कुछ हिस्सा ऑयली और कुछ ड्राई रहता है, तो उस त्वचा को मिश्रित त्वचा कहते हैं. कॉम्बिनेशन स्किन पर पोर्स जरूरत से ज्यादा बड़े नजर आते हैं और ब्लैकहेड्स की समस्या भी होती है. मिश्रित त्वचा को ठीक करने के लिए बाजार में कई तरह के फेस वाश मौजूद हैं. आज इस लेख में बताएंगे कि मिश्रित त्वचा या कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए कौन-से फेस वाश बेहतर होते हैं.

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेहतरीन फेश वाश

यहां हम मिश्रित त्वचा के लिए 5 बेस्ट फेस वाश लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा को ऑयली और ड्राई होने से बचा सकते हैं. तो आइये जानते हैं कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेश वाश के बारे में –

सेटाफिल ऑयली स्किन क्लींजर

मिश्रित त्वचा के लिए सबसे बेस्ट सेटाफिल ऑयली स्किन क्लींजर फेस वाश को माना जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह फेस वाश आपकी त्वचा को मुलायम, चमकदार और खूबसूरत बना सकता है. जो भी व्यक्ति इस फेस वाश को लगाता है, वह दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने लगता है. तो आइये इस फेस वाश के गुण व अवगुण जानते हैं –

गुण –

  • यह फेस वाश दैनिक उपयोग लिए बहुत ही लाभदायक होता है.
  • अगर आप इस फेस वाश को दिन में दो बार लगाते हैं, तो आपको जल्द ही उचित परिणाम दिखाई दे सकता है.
  • इसे लगाने से चेहरा बिल्कुल साफ हो जाता है.
  • यह फेस वाश आपकी त्वचा का पीएच संतुलन बनाए रखता है.
  • इसके साथ ही इसे लगाने से मुंहासे नहीं निकलते हैं.

अवगुण –

  • इस फेस वाश में हल्की औषधिय गंध होती है, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आती है.
  • इस फेस वाश में अधिक झाग नहीं बनती है.

मामाअर्थ उबटन फेस वाश

मामाअर्थ उबटन नेचुरल फेस वाश त्वचा को निखार लाने में मददगार साबित होता है. इसके साथ ही इस फेस वाश को लगाने के बाद बेजान त्वचा में जान आ जाती है. मामाअर्थ कंपनी का दावा है कि इस फेस वाश का इस्तेमाल कर सुस्त त्वचा और तनी हुई त्वचा को फिर से ठीक कर सकते हैं. यह फेस वाश चमकदार त्वचा के लिए तैयार किया गया है, जिसे लगाने के बाद त्वचा में चमक के साथ भरपूर ग्लोइंग आ जाती है –

गुण –

  • यह फेस वाश आपकी बेजान त्वचा में जान ला सकता है. 
  • यह फेस वास हल्दी और केसर जैसे प्राकृतिक गुणों से भरपूर है.
  • इस फेस वाश का इस्तेमाल करने से त्वचा को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाया जा सकता है. 
  • यह फेस वाश सन टैन से लड़ने और त्वचा पर निखार लाने में मदद कर सकता है.

अवगुण –

  • इस फेस वाश में स्क्रबिंग बिट होती हैं, जिसे कारण यह मुंहासों पर फायदेमंद नहीं है.
  • यह फेस वाश त्वचा को संवेदनशीलता प्रदान कर सकता है.

फंगल इंफेक्शन के कारण त्वचा पर निशान हो रहे हैं, तो बिना देरी किए खरीदें इंडिया की बेस्ट एंटी फंगल क्रीम.

सिरोना विटामिन सी फेस वाश

सिरोना विटामिन सी फेस वाश मृत, शुष्क और बेरंग त्वचा की देखभाल करता है. कंपनी का दावा है कि इस फेस वाश का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा रोम छिद्रों को साफ कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपनी सुस्त और नीरस त्वचा को चमकदार बना सकते हैं –

गुण –

  • यह फेस वाश सुस्त और थकी हुई त्वचा को गहराई से साफ कर सकता है. 
  • कंपनी का दावा है कि इस फेस वाश को लगाने के बाद त्वचा तरोताजा हो जाती है.
  • इस फेस वाश को लगाने के बाद त्वचा चमकदार हो जाती है.
  • इस फेस वाश में मौजूद विटामिन सी के कारण त्वचा में मौजूद फ्री रेडिकल निष्क्रिय हो जाते हैं.

अवगुण –

  • जिस व्यक्ति को स्किन एलर्जी है, वह इस फेस वाश को न इस्तेमाल करें.

वाओ स्किन साइंस ब्राइटनिंग विटामिन सी फेस वाश

इस फेस वाश को बनाने वाली कंपनी ने अपनी शुद्धता और प्रोडक्ट को नेचुरल तरीके से बनाने के कारण भारतीय बाजार में अपना नाम कमाया है. यह फेस वाश त्वचा पर एक विशेष प्रकार की चमक व निखार ला सकता है –

गुण –

  • कंपनी का दावा है कि इस फेस वाश को नेचुरल चीजें मिलाकर बनाया जाता है.
  • यह फेस वाश चेहरे को अच्छे तरह से साफ कर सकता है.
  • चेहरे की मृत त्वचा को हटाकर स्किन को डैमेज होने से बचा सकता है.
  • यह आपके चेहरे के स्किन टोन को हल्का करने में मदद कर सकता है.

अवगुण –

  • यह फेस वाश दाग-धब्बे को ठीक करने में थोड़ा समय लेता है.
  • जिस व्यक्ति के चेहरे पर पिंपल्स हैं, वो इस फेस वाश का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

मामाअर्थ कोको फेस वाश

मामाअर्थ कोको फेस वाश में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह स्किन पर एकसमान निखार लाता है. इसके साथ ही आपको चेहरे पर मौजूद सुस्त और मृत कोशिकाओं को हटा देता है. इस फेस वाश में मौजूद कोको चेहरे पर झुर्रियों को कम करता है और उसमें ताजगी लाता है. कंपनी का दावा है कि मामाअर्थ कोको फेस वाश मिश्रित त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है –

गुण –

  • कंपनी का दावा है कि यह त्वचा विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित है.
  • यह फेस वाश पैराबेन से मुक्त है.
  • इसके साथ ही यह सिलिकॉन, सल्फेट और एसएलएस मुक्त है.
  • इस फेस वाश में एक अलग प्रकार की सुंगध आती है, जो त्वचा को तरोताजा करती है.

अवगुण –

  • कंपनी का कहना है कि यह फेस वाश पिंपल्स को अच्छे तरह से ठीक नहीं कर सकता है.
  • अगर आप दिन में दो बार से अधिक लगाते हैं, तो ये आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है.

सारांश

लोग अपनी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए तरह-तरह के फेस वाश इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस लेख में हमने ऐसे 5 फेस वाश के बारे में बताया है, जो आपकी त्वचा को खूबसूरती के साथ ग्लोइंग प्रदान कर सकता है। दरअसल इस लेख में कॉम्बिनेशन स्किन के लिए 5 बेहतरीन फेस वाश के बारे में जानकारी दी गई है, जिसे इस्तेमाल करने के बाद आप अपनी त्वचा फिर से तरोताजा हो सकता हैं.

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker