डैंड्रफ की समस्या क्या है? डैंड्रफ के कारण

डैंड्रफ की समस्या क्या है? डैंड्रफ के कारण
डैंड्रफ की समस्या क्या है? डैंड्रफ के कारण

   डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या से सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी परेशान रहते हैं. डैंड्रफ की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर बालों का ठीक तरह से ध्यान रखा जाए, तो डैंड्रफ की समस्या से बचा जा सकता है. वैसे तो बाजार में डैंड्रफ के लिए कई तरह हेयर मास्क उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें किसे चुना जाए, यह तय करना मुश्किल हो जाता है. आपकी इसी परेशान को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छे हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं.

डैंड्रफ की समस्या क्या है?

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (एनसीबीआई) की साइट पर प्रकाशिक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, डैंड्रफ स्कैल्प से जुड़ी एक आम समस्या है. इसे स्कैल्प डिसॉर्डर के अंतर्गत माना जाता है. इस समस्या से हर उम्र के लोग कभी न कभी परेशान होते ही हैं. डैंड्रफ की समस्या होने पर स्कैल्प पर सफेद कण या पाउडर नजर आने लगता है, जिसकी वजह से स्कैल्प पर खुजली और बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

डैंड्रफ के कारण

डैंड्रफ के कारण एक से अधिक हो सकते हैं, जैसे –

  • ऑयली स्किन की समस्या होना.
  • ड्राई स्किन की समस्या होना.
  • सेंसेटिव स्कैल्प होना.
  • बालों को साफ न रखना.

इन समस्याओं के साथ-साथ कुछ मेडिकल कंडीशन भी डैंड्रफ का कारण बन सकती हैं –

  • सोरायसिस
  • एक्जिमा

डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा हेयर मास्क

डैंड्रफ के लिए बाजार या ऑनलाइन पर कई तरह के हेयर मास्क आसानी से उपलब्ध हैं, जो रूसी की समस्या को दूर करने में आपका साथ निभा सकते हैं, जैसे – मामाअर्थ, खादी व जस्ट हर्ब्स आदि. यहां हम 5 सबसे बेहतर हेयर मास्क के बारे में एक-एक करके जानेंगे, जिससे बालों को हेल्दी रखा जा सकता है –

कॉम्बिनेशन स्किन क्या होती है?

मामाअर्थ टी ट्री एंटी डैंड्रफ हेयर मास्क

डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा हेयर मास्क इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो मामाअर्थ का यह हेयर मास्क आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इस हेयर मास्क को मिल्क प्रोटीन, आर्गन ऑयल, रोजमेरी ऑयल, टी ट्री ऑयल व सोडियम सिट्रेट जैसे कई पोषक तत्वों को मिलाकर तैयार किया गया है. कंपनी का मानना है कि अगर सप्ताह में 2 से 3 बार इस हेयर मास्क को गीले बालों पर 15 से 20 तक लगाया जाए और फिर हेयर वॉश किया जाए, तो अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं.

गुण –

  • डैंड्रफ की समस्या से बचाव.
  • बाल झड़ने से बचाए.
  • डैमेज हुए बालों को करे ठीक.
  • बालों को घना और मजबूत बनाए.
  • सभी तरह के बालों के लिए है बेहतर.

अवगुण –

  • अगर डैंड्रफ की समस्या ज्याद है, तो शायद यह असर न दिखाए.

पिलग्रिम आर्गन ऑयल हेयर मास्क

डैंड्रफ की समस्या से बचने के लिए पिलग्रिम के इस हेयर मास्क को बेहतर माना जा सकता है. दरअसल, इसे खास तौर से व्हाइट लोटस एवं कमैलिया से बनाया गया है. साथ ही इसमें आर्गन ऑयल भी है, जो स्कैल्प को पर्याप्त मॉइश्चराइजर प्रदान करके डैंड्रफ होने की समस्या को खत्म करता है. इस हेयर मास्क को 5 से 10 मिनट तक पूरे बालों एवं स्कैल्प में लगाकर रखने की सलाह दी जाती है और फिर सल्फेट फ्री शैम्पू से वॉश करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो सकती है.

गुण –

  • हेयर फॉल कम करे.
  • सभी तरह के बालों के लिए है लाभकारी.
  • दो मुंहे बालों के लिए है लाभकारी.
  • बालों को बनाए सॉफ्ट.

अवगुण –

  • लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद ही इसके फायदे नजर आने शुरू हो सकते हैं..

नायका नैचुरल एंटी-डैंड्रफ हेयर मास्क

ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मार्केट में नायका जाना-माना नाम है. डैंड्रफ के लिए इस कंपनी का यह हेयर मास्क अच्छा माना गया है. कंपनी का दावा है कि इस हेयर मास्क को एप्पल साइडर विनेगर की मदद से खास तौर से तैयार किया गया है. प्रोडक्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ और स्कैल्प पर जमा होने वाले गंदगी को दूर किया जा सकता है.

हेयर फॉल की समस्या क्या है? Hair fall के लिए 5 बेस्ट हेयर मास्क

गुण –

  • डैमेज हुए बालों को करे ठीक.
  • बालों को घना और मजबूत बनाए.
  • कर्ली बालों के लिए है बेहतर.

अवगुण –

  • लगाने में थोड़ा चिपचिता और हैवी है, जिस कारण फाइन हेयर के लिए फायदेमंद साबित न हो.

खादी नैचुरल अनियन एंड फेनुग्रीक हेयर मास्क

डैंड्रफ समेत बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए खादी के इस हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हेयर मास्क में नैचुरल प्रोडक्ट्स जैसे प्याज और मेथी का इस्तेमाल किया गया है. इसे 100% आयुर्वेदिक हेयर मास्क माना जा सकता है और वैसे भी मार्केट में खादी कंपनी अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध है.

गुण –

  • डैंड्रफ दूर करे और स्कैल्प को साफ रखे.
  • बालों को बनाए मजबूत.
  • पैराबेन, सिलिकॉन्स एवं सल्फेट फ्री.
  • बालों में लाए नई चमक.

अवगुण –

  • आयुर्वेदिक होने के कारण कुछ लोगों को इसकी गंध पसंद न आए.
  • इसे लगाने से कुछ लोगों के बाल रूखे हो सकते हैं.

जस्ट हर्ब्स केस्टर एंड ब्लेक अनियन सीड हेयर मास्क

बालों से जुड़ी किसी भी समस्या जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल, अनहेल्दी हेयर या फिर बाल सफेद होने की समस्या है, तो जस्ट हर्ब्स के इस हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हेयर मास्क में अरंडी और प्याज के बीजों का इस्तेमाल किया गया है. अरंडी और प्याज जैसे नैचुरल प्रोडक्ट्स बालों और स्कैल्प को आवश्यक पोषण प्रदान करने में सक्षम माने जाते हैं.

क्या डैंड्रफ (Dandruff) से बाल झड़ते है?

गुण –

  • बाल रहें डैंड्रफ फ्री.
  • हेयर ग्रोथ में है सहायक.
  • बाल होंगे घने.
  • बाल में चमक नजर आए.
  • केमिकल फ्री हेयर मास्क.

अवगुण –

  • इसे इस्तेमाल करने के बाद शायद कुछ लोगों को अपने बाल रूखे नजर आ सकते हैं.

ये हैं बाजार में मौजूद डैंड्रफ के लिए अलग-अलग ब्रांड के सबसे अच्छे हेयर मास्क. इन हेयर मास्क की सहायता से डैंड्रफ समेत बालों की अन्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि जब भी कोई हेयर केयर प्रोडक्ट खरीदें, तो प्रोडक्ट पर दी गई जानकारियों को ठीक तरह से पढ़ें. अगर प्रोडक्ट में शामिल किसी भी सामग्री से एलर्जी हो, तो ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. वहीं, अगर इस हेयर मास्क को इस्तेमाल करने से भी डैंड्रफ की समस्या न जाए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker