Samsung Galaxy M11 VS Samsung Galaxy M10 में अंतर
Samsung Galaxy M11 VS Samsung Galaxy M10 में अंतर |
Samsung Galaxy M11 को इस हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। यह सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम11 को मार्केट में बीते साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M10 के अपग्रेड के तौर पर लाया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 भी एक बजट स्मार्टफोन है। इसे भी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। लेकिन इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौज़ूद है। दोनों फोन में कई अंतर हैं।
इन अंतर को जानने के लिए हमने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर Samsung Galaxy M11 की तुलना Samsung Galaxy M10 से की है।
Samsung Galaxy M11 vs Samsung Galaxy M10: Price, availability
सैमसंग गैलेक्सी एम11 को Samsung UAE की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लेकिन कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। हम इसकी कीमत Samsung Galaxy M10s के आसपास होने की उम्मीद कर सकते हैं। इस फोन का दाम 8,999 रुपये है। वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम11 का मॉडल नंबर SM-M115F है। यह ब्लैक, मेटालिक ब्लू और वॉयलेट कलर में आएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 के 2 जीबी + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये और 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद Galaxy M10 के 2 जीबी + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 6,990 रुपये व 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये हो गई थी।
Samsung Galaxy M11 vs Samsung Galaxy M10: Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम11 एक डुअल-सिम हैंडसेट है। प्रोडक्ट लिस्टिंग में एंड्रॉयड 10 या एंड्रॉयड पाई का ज़िक्र नहीं है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होंगे। यह जानकारी गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से मिली थी। इसमें 6.4 इंच का एचडी+ (720 x 1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, होल-पंच के साथ। डिस्प्ले में छेद बायीं तरफ टॉप पर किनारे में है।
Samsung Galaxy M11 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल की जिम्मेदारी 8 मेगापिक्सल के सेंसर पर है।
गैलेक्सी एम11 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, बाइदू और गैलिलियो शामिल हैं। Samsung ने अपने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है। यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.4×76.3×9.0 मिलीमीटर है और वज़न 197 ग्राम।
डुअल-सिम Samsung Galaxy M10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 के साथ लॉन्च हुआ था। हालांकि, बाद में इसे एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिल गया। सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
Samsung Galaxy M10 में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी सेंसर फेस अनलॉक के काम भी आएगा। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। फोन में जान फूंकने के लिए 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।