मार्केटिंग क्या है? मार्केटिंग कैसे करे? – Marketing Kaise Karte Hai?
मार्केटिंग क्या है? मार्केटिंग कैसे करे? – Marketing Kaise Karte Hai? |
मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से प्रोडक्ट को जरुरतमंद ग्राहको तक पहुंचाया जाता है, इन्हें इस तरह भी समझ सकते है मार्केटिंगहै ग्राहको कि जरुरतो को समझकर और उसके जरुरतो को पुरा करने के लिए प्रोडक्ट या सर्विस बेचना जिससे कंपनी या Brand का फायदाहोता हो एवं जिससे ग्राहको कि नजर में कंपनी और कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस अच्छी पहचान स्थापित हो यह मार्केटिंग कहलाता है।
मार्केटिंग शब्द को हिंदी में विपणन कहते है, कई लोगो को लगता है कि मार्केटिंग का मतलब अपने या किसी कंपनी के प्रोडक्ट का अलग अलग माध्यम कि सहायता से प्रचार करना मार्केटिंग कहलाता है।
(toc)
लेकिन ऐसा नही कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करने से ग्राहको का जरुरत विश्वास के साथ पुरा नही होता है और ना ही इससे ग्राहक में भरोसा बनता है, मार्केटिंग का मतलब ग्राहको कि नजर में प्रोडक्ट और कंपनी की image को बढ़ाना एवं ग्राहक कि जरुरतो को पुरा करना है।
जो कंपनी ग्राहकों कि जरूरतो को सही ढंग से एवं विश्वसनीयता के साथ पुरा करती है वह कंपनी एक बेहतर मार्केटर कहलाती है।
(ads)
मार्केटिंग क्या है?
मार्केटिंग वह प्रक्रिया है जिसकी वजह से ग्राहक का जरुरत पुरा होता है एवं जिससे कंपनी का मुनाफा होता है।
कई बार ग्राहको को यह पता नही होता की उसे किसी प्रोडक्ट कि जरुरत है लेकिन उसको जरूरत होती है, इसी जरुरत को Identify कर के ग्राहक को यह बताना कि उसे इस प्रोडक्ट कि जरुरत है और उस जरुरत को पुरा करना जिससे ग्राहक पुरी तरह सहमत हो और ऐसा करने से कंपनी का फायदा हो यह भी एक प्रकार से मार्केटिंग कहलाता है।
मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है?
जिस तरह टेक्नोलॉजी और दुनिया आगे बढ़ती जा रही है उसी तरह हमारे सामने नये नये मार्केटिंग के अलग अलग प्रकार उभरकर सामने आ रहेहै, फिल्हाल वर्तमान में मुख्य रूप से मार्केटिंग के अलग अलग प्रकार निकलकर सामने आए है जो निम्नलिखित है।
डिजीटल मार्केटिंग
इसके नाम मात्रा से आप यह अंदाजा लगा सकते है कि यह मार्केटिंग कि प्रक्रिया पुरी तरह डिजीटल है, डिजीटल मार्केटिंगवह प्रक्रिया है जिसमें हम ग्राहको के जरुरतो को डिजीटली ढुंढकर उन्हें डिजीटल सर्विस या डिजीटल प्रोडक्ट बेचकर उनकी डिजीटल जरुरतोको पुरा करते है जिससे कंपनी का मुनाफा होता है वह डिजीटल मार्केटिंग कहलाता है।
(ads)
उदाहरण के लिए. यूट्यूब, ब्लागिंग, मोबाइल ऐप है जो पुरी तरह डिजीटल होते है। युवाओ के बीच यह डिजीटल मार्केटिंग बेहद पसंद कियाजाता है क्योंकि इसमें काम पुरी तरह डिजीटल रुप में होता है।
नेटवर्क मार्केटिंग
यह भी मार्केटिंग का एक प्रकार है जिसमें हम नेटवर्क कि तरह Chain बनाकर किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ग्राहक तकपहुंचाते है, नेटवर्क मार्केटिंग वह प्रक्रिया है जिसमें हम जितने जरुरतमंद ग्राहको को प्रोडक्ट या सर्विस बेचते है उतना बड़ा हमारा मार्केट chain के रुप में बनता जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में ग्राहक कंपनी का हिस्सा बन जाता है, और फिर एक ग्राहक दुसरे ग्राहक को जोड़ता है। इस तरह पुरा chain बन जाता हैऔर जिसका जितना बड़ा chain होता है उसे उतना ही प्रॉफिट होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग
यह भी एक ऐसी मार्केटिंग कि प्रक्रिया होती है जिसके माध्यम से हम ग्राहक कि जरुरत को पहचान कर उसके जरुरत केहिसाब से एक बेहतर प्रोडक्ट ग्राहक को बेचते है, लेकिन इसमें जितना ज्यादा हम कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है उतना ही कंपनी कोफायदा होने के साथ साथ बेचने वाले को भी फायदा होता है।
यानी कि कंपनी कि तरफ से प्रोडक्ट बेचने लाले को प्रत्येक प्रोडक्ट के हिसाब से Commission मिलता है। वर्तमान में यह मार्केटिंग प्रक्रियाबेहद प्रसिद्ध है।
(ads)
यह कुछ मार्केटिंग के मुख्य प्रकार है जो वर्तमान में लोगो के बीच बेहद प्रसिद्ध है
मार्केटिंग कैसे करे?
बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिनका खुद का बिजनेस या कोई प्रोडक्ट है मा फिर किसी कंपनी में काम करते हे जिसकी वजह से वह यह जाननाचाहते है कि मार्केटिंग कैसे करें? तो उन सभी लोगो के लिए कुछ मार्केटिंग करने कि strategies नीचे दी गई है।
1. पोस्टर बैनर मार्केटिंग
यह बेहद ही प्रसिद्ध और पुरानी मार्केटिंग Strategy है जिसको हर एक कंपनी अपने प्रोडक्ट को जरुरतमंद ग्राहको तक पहुंचाने के लिए उपयोगकरती है। इस तरिके से मार्केटिंग करने के लिए हमें अपने कंपनी के नाम से पोस्टर या बैनर बनवाना होता है, जिसमें कंपनी के सभी प्रोडक्ट औरसर्विस का लिस्ट दे.
और संपर्क कि जानकारी से लेकर कंपनी का पता, प्राइज़िंग इत्यादि कि जानकारी के बहुत सारे पोस्टर या बैनर बनवाएं और फिर उन सभीपोस्टर या बैनर को एक ऐसी जगह पर लगाएं जहां पर आपको लगता है कि ग्राहको कि संख्या अधिक है। ऐसा करने से आपके प्रोडक्ट यासर्विस के जरुरतमंद ग्राहक आपके दिए गए संपर्क कि जानकारी से संपर्क करके आपके कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को खरिदेंगें।
2. इंस्टाग्राम ADS मार्केटिंग
अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है तो इंस्टाग्राम पर आपने बहुत सारी कंपनीयो के अलग अलग प्रोडक्ट के विज्ञापनो को अवश्य देखा होगाजिसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट को जरुरतमंद ग्राहको तक इंस्टाग्राम ADS के माध्यम से पहुंचाती है और इससे कंपनी को काफी मुनाफा होता है।
(ads)
कुछ इसी प्रकार आप भी अपनी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का इंस्टाग्राम ADS के माध्यम से मार्केटिंग कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफापा सकते है। इंस्टाग्राम ADS अब तक की सबसे सस्ती ADS मानी जाती है।
3. Google ADS मार्केटिंग
बड़ी से बड़ी कंपनी जैसे Samsung, Oppo, LinkedIn, Facebook, Instagram इत्यादि भी इस strategies कि मदद से अपने कंपनीके सर्विस या प्रोडक्ट कि मार्केटिंग करती है क्योंकि इसमें हर तरह के professional ग्राहक मिल जाते है। Google Ads के माध्यम से अपने कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का मार्केटिंग करने के लिए.
सबसे पहले अपने कंपनी के प्रोडक्ट का एक विडीयो बनाएं जिसमें प्रोडक्ट से संबंधित सारी जानकारी हो और उस विडीयो का विज्ञापनGoogle Ads के माध्यम से एक निश्चित demography के पास यूट्यूब और वेबसाइट पर दिखाएं जिससे हमारे कंपनी का प्रोडक्ट सहीऔर जरुरतमंद ग्राहको तक पहुंचे। ऐसा करने से आपके कंपनी को बेहद फायदा होगा।
यह कुछ मार्केटिंग करने कि strategies है जिनकी मदद से आप अपने कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का मार्केटिंग कर सकते है।