टैली में बैकअप को रिस्टोर कैसे करते है? – Tally Me Backup Ko Restore Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part – 35)
टैली में बैकअप को रिस्टोर कैसे करते है? – Tally Me Backup Ko Restore Kaise Karte Hai? Tally in Hindi (Part – 35) |
Backup and Restore
कंप्यूटर पर डाटा विभिन्न प्रकार के थ्रेट्स की दृष्टि से असुरक्षित होता है और किसी भी खो चुके डेटा को पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है इसलिए बैकअप लेते हुए डाटा को अन्य लोकेशन पर संग्रहित करने की आवश्यकता होती है और जब हमें उसकी जरूरत होती है तब उसे पुनः रिस्टोर कर दिया जाता है |
Restore of Backup
रिस्टोर का अर्थ मूल , उपयोग ,योग्य तथा कार्यात्मक स्थिति में वापस लाना होता है | फंक्शनलिटी को रिस्टोर करने से हमे पूर्व में लिए गए डेटा के बैकअप को वापस बहाल करने की अनुमति मिलती है | अन्य माध्यम पर लिए गए बैकअप को रिस्टोर करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो किये जाते है :
- Gateway of Tally → Company Info → Restore पर जाये |
- तब आपके सामने Restore Companies on Disk रिप्रेजेंट होगी |
- हमे डेस्टिनेशन (जहाँ डेटा बैकअप को संगृहीत किया जायेगा) निर्दिष्ट करना होता है |
- तत्पश्चात सोर्स (जहाँ से डेटा लेना चाहते है) निर्दिष्ट किया जाता है |
- डेटा को रिस्टोर करने के लिए प्रदर्शित की गई List of Companies से वांछित कंपनी या कम्पनीज को सेलेक्ट करे अथवा उपलब्ध सभी कम्पनीज के डेटा को रिस्टोर करने के लिए All Item को सेलेक्ट करे |
- डेटा बैकअप की रीस्टोरिंग जारी रखने हेतु स्वीकार करे |
- Restoring Companies स्क्रीन द्वारा रिस्टोर किये जा रहे देता की स्थिति प्रदर्शित की जाएगी ,तत्पश्चात कंपनी रिस्टोर हो जाएगी |