आधार कार्ड में जन्म तारीख ऑनलाइन खुद से कैसे बदलते है? – Aadhaar Card mein janm tithi Online khud se kaise Badlte hain?
आधार कार्ड में जन्म तारीख ऑनलाइन खुद से कैसे बदलते है – Aadhaar Card mein janm tithi Online khud se kaise Badlte hain |
अगर आपने अपना आधार कार्ड बनवाते समय गलती से जन्म तारीख को गलत बता दिया है या किसी अन्यकारण से आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत प्रदर्शित हो जाती है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकतानहीं है, क्योंकि इस गलती को आप कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाकर सही भी कर सकते हैं।
(toc)
आप UIDAI के नियमों के तहत घर बैठे बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर अपनी जन्म तारीख को अपडेट कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि UIDAI के द्वारा आधार कार्ड में भारत के प्रत्येकनागरिक को 12 अंकों की पहचान संख्या जारी की जाती है, इस विशिष्ट पहचान के लिए भारत का कोई भीनागरिक आवेदन कर सकता है चाहे वह बच्चा हो या फिर कोई बूढ़ा व्यक्ति ही क्यों न हो।
आज के समय में आधार कार्ड की उपयोगिता को कोई भी नकार नहीं सकता है, यह एक बहुत ही महत्वपूर्णदस्तावेज है जिसके बिना आप सरकारी योजनाओं और वित्तीय कार्यों में फायदा नहीं प्राप्त कर सकते, आधार कार्ड से आप अपनी पहचान को प्रमाणित कर सकते हैं, ऐसे में यह बहुत ही आवश्यक है कि आप इसमहत्वपूर्ण दस्तावेज को अपडेट कराते रहें और अगर कोई गलती है तो उसे भी तुरंत ठीक करवाएं या खुद सेठीक करे।
(ads)
UIDAI ने आधार कार्ड में कोई भी त्रुटि को ठीक करवाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी खोल रखा है, यहां पर जाकर आप बड़ी ही आसानी से अपने आधार कार्ड में किसी भी गलती को ठीक करवा सकते हैं, आपको बेहतर ढंग से समझाने के लिए इसकी संपूर्ण प्रक्रिया को हमने नीचे अच्छे से विस्तार से बताया है।
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है?
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना भी बहुत हीआवश्यक है जो कि निम्नलिखित हैं–
- जन्म प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रूफ
- ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड जो कि सरकारी संस्था से जारी होना चाहिए
- राज्य या केंद्र कृद्वार पेंशन भुगतान आदेश
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें?
ऑनलाइन हम मोबाइल के माध्यम से भी घर बैठे अपने आधार कार्ड मे जन्म तिथि मे Changes कर सकतेहै लेकीन इसके साथ साथ आपको यह भी बता दे की आधार कार्ड के जन्म की तारीख मे बदलाव करने केलिए आपको किसी भी तरह एक सरकारी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिसमे की आपके जन्म की तारीखसही से लिखा हो, जैसे 10 वी का रिजल्ट इत्यादि।
नीचे बताए गए प्रक्रियाओ को विस्तार से फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड की जन्म तारीख को बदल सकते है
Step 1. सबसे पहले आधार कार्ड की सरकारी पोर्टल मे जाए.
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
Step 2. अब Update Aadhar वाले सेक्शन मे जाइए.
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प प्रदर्शित हो जाएंगे, लेकिन आपको ‘Update Aadhaar’ के सेक्शन में जाकर ‘Update Demographics Data & Check Status’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 3. उसके बाद लॉगिन कीजिए.
उसके बाद आपको My Aadhaar पोर्टल पर रेडिरेक्ट कर दिया जाएगा जहां आपको ‘Login’ के ऑप्शनपर क्लिक करना होगा।
Step 4. अब आधार कार्ड को Verify करके लॉगिन पूरा कीजिए.
अब आपको अपने आधार नंबर के साथ–साथ कैप्चा कोड को दर्ज करके ‘Send OTP’ के ऑप्शन परक्लिक कर देना है, उसके तुरंत बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपकोयह ओटीपी दर्ज करके ‘Login’ के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
(ads)
Step 5. फिर Name/ Gender/ Date of Birth…वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए.
Login होने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड प्रदर्शित होगा जहां आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन आपको ‘Name/ Gender/ Date of Birth & Address Update’ के ऑप्शन पर क्लिककरना है।
Step 6. उसके बाद Update Aadhaar Online के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको ‘Update Aadhaar Online’ के ऑप्शनपर क्लिक कर देना है।
Step 7. फिर Proceed To Update Aadhaar वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए.
उसके बाद आपको ‘Proceed To Update Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 8. अब Date Of Birth वाले विकल्प को सिलेक्ट कीजिए.
अब आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने आधार कार्ड मेंकौन सी चीज को अपडेट करना चाहते हैं जैसे कि नाम, पता, लिंग, जन्म तारीख, चूंकि हम जन्म तारीखअपडेट करने की चर्चा कर रहे हैं तो इसलिए आपको ‘Date Of Birth’ को सिलेक्ट करके ‘Proceed To Update Aadhaar’ पर क्लिक कर देना है।
Step 9. अब नया जन्मतिथि दर्ज कीजिए और दस्तावेज अपलोड कीजिए.
अब आपके सामने अपने आधार कार्ड में पहले की जन्म तारीख दिखाई देगी, और आपको नई जन्म तारीखदर्ज करने का विकल्प भी दिखाई देगा, आपको नई जन्म तारीख दर्ज करके जरूरी दस्तावेजों को अपलोडकरना होगा और उसके बाद ‘Proceed To Update Aadhaar’ पर क्लिक कर देना है
Step 10. उसके बाद Terms को Accept कीजिए.
अब आपके सामने आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट संबंधित आवेदन का प्रिव्यू आ जाएगा, यहां पर आपको‘Terms & Conditions’ को Accept करके ‘Next’ पर क्लिक कर देना है।
Step 11. फिर 50 रुपये का Payment कीजिए.
अब आपको आधार कार्ड में जन्म तारीख बदलने के लिए फीस जमा करवानी होगी जो कि ₹50 है, आपको‘Terms & Conditions’ को एक्सेप्ट करके पेमेंट कर देनी है।
Step 12. अब अंत मे रसीद डाउनलोड कीजिए.
पेमेंट करने के बाद आप फीस जमा करने की रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको‘Download Acknowledgement’ पर क्लिक कर देना है।
(ads)
फीस जमा करने के बाद आपको URN नंबर भी दिया जाता है जिससे आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट स्टेटस को चेक कर सकतेहैं, आपको बता दें कि आवेदन करने के 7 दिन के भीतर आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि को अपडेट कर दिया जाता है।
आधार नामांकन केंद्र में जाकर आधार कार्ड की जन्म तारीख बदलवाएं
दोस्तों ऊपर हमने आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड में जन्मतिथि को ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है, लेकिन आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि कोऑफलाइन माध्यम से भी अपडेट या ठीक करवा सकते हैं, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह कैसे संभवहै तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा–
Step 1
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, उसके बाद आपको वेबसाइट पर जाकर ‘नामांकन केंद्र का पता लगाएं’ पर क्लिककर देना है, अब आपके सामने आपके नजदीकी स्थान पर सभी आधार नामांकन केंद्रों की सूची आ जाएगी।
Step 2
आपको अपने चुने हुए नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा, साथ में आपको सभी महत्वपूर्णदस्तावेज जैसे कि जन्म तारीख को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज, एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट) आदि को भी लेकरजाना है।
Step 3
अब आपको नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधार के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करलेना है, और फिर आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैचकरके जमा करा देना है।
Step 4
उसके बाद अधिकारियों के द्वारा आपके फिंगर प्रिंट और फोटो ली जाएगी ताकि सुनिश्चित किया जा सकेआवेदन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी सही व्यक्ति की है।
Step 5
उसके बाद अधिकारियों के द्वारा जानकारी को सत्यापित किया जाएगा, आपको बता दें कि इसके लिए कुछसमय में लग सकता है, लेकिन आपके द्वारा दी गई जानकारी सही मिलती है तो आपके आधार कार्ड में तुरंतप्रभाव से सुधार/ अपडेट कर दिया जाएगा।
Step 6
आमतौर पर आवेदन करने के 90 दिन के भीतर अपडेट किया गया आधार कार्ड आपके पते पर भेज दियाजाता है, हालांकि आवेदन करने के बाद अधिकारी आपको एक रसीद भी देते हैं जिसमें URN जारी कियाजाता है, इसकी सहायता से आप अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख अपडेट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
(ads)
आधार कार्ड में जन्मतिथि का स्टेटस कैसे चेक करें?
आप जब भी आधार कार्ड में जन्म की तारीख को ठीक करवाने के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 28 अंकोंका URN दिया जाता है, और अगर आप आधार नामांकन केंद्र में जाकर जन्म तारीख अपडेट करते हैं तोआपको एक स्लिप दी जाएगी जिसमें 14 अंकों का URN होगा, इसमें आपकी जन्म तारीख की जानकारीअंकित होगी।
यह आपको इसलिए दी जाती है ताकि अगर आप चाहें तो जन्म तारीख का अपडेट स्टेटस चेक कर सकें, अगर आप आधार कार्ड में जन्मतिथि का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें–
Step 1
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
Step 2
उसके बाद आपको Check Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step 3
अब आपको आधार कार्ड में जन्म तारीख अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्राप्त हुए URN को दर्जकरके कैप्चा एंटर कर देना है।
Step 4
अब आपके सामने आधार कार्ड की संपूर्ण जानकारी ई फॉर्मेट में प्रदर्शित हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड भीकर सकते हैं, इसमें आप अपनी जन्म तारीख को चेक कर सकते हैं कि यह जन्मतिथि सही है या नहीं, औरअगर आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप UIDAI के कस्टमर केयर नम्बर 1947 पर संपर्क करके पूछ सकते हैं।