YouTube Channel Monetize कब होता है? – यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करे?
YouTube Channel Monetize कब होता है? – यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करे? |
यूट्यूब चैनल कभी भी अपने आप मोनेटाइज नहीं होता है बल्कि हमें खुद से अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना पड़ता है, वर्तमान मे आए हुए Update के कारण अब ऐसे चैनल जिनका मोनेटाइजेशन ऑन नहीं है उन पर भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे जिसका पैसा Creator को नहीं मिलता है बल्कि उसका पूरा पैसा यूट्यूब खुद रखता है।
(toc)
कोई भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज तब होता है जब हम यूट्यूब के नियमों और शर्तों का पालन कर रहे होते है एवं यूट्यूब के Partner Program
के Criteria को पूरा करते है फिर Monetization के लिए आवेदन करते है जिसके बाद यूट्यूब की टीम हमारे चैनल का Review करती है और फिर जब उसे सब सही लगता है तब उनकी टीम चैनल को Monetize कर देती है।
YouTube Channel Monetize करने के नियम व शर्ते
यूट्यूब चैनल को अभी के समय मे मोनेटाइज करने के criteria कुछ इस प्रकार हैं.
- यूट्यूब के सभी नियमों का पालन करना चाहिए.
- आपका चैनल उस देश से होना चाहिए जहां यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध हो.
- आपके यूट्यूब चैनल पर कोई भी कम्यूनिटी guidelines स्ट्राइक सक्रिय न हो.
- आपके चैनल के वीडियोज़ को पिछले 12 महीनों के भीतर 4000 घंटे बार देखा गया हो.
- आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 से अधिक सब्स्क्राइबर हो.
- आपका यूट्यूब चैनल एक AdSense अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
- आपके चैनल पर 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू होना चाहिए.
YouTube Video को Monetize करने के नियम
- आपका यूट्यूब विडिओ के मालिक आप खुद होना चाहिए मतलब किसी और के वीडियोज़ को आप डाउनलोड करके फिर से यूट्यूब परअपलोड नहीं कर सकते.
- यूट्यूब वीडियोज़ advertising friendly होना चाहिए मतलब आपके वीडियोज़ पर eligible चीजे जैसे मार काट ड्रग्स इत्यादि जो की गलत हैं यह सारी चीजे आपके द्वारा बनाई गई विडिओ मे नहीं होनी चाहिए.
- आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विडिओ पर कोई भी ऐसे चीजे उपलब्ध ना हो जो original मालिक के बिना परमिशन के आपने अपने यूट्यूब विडिओ को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया हो.
- आपके वीडियोज़ रिपीटेड नहीं होना चाहिए मतलब आपके चैनल पर उपलब्ध वीडियोज़ को फिर से बनाकर दोबारा अपलोड नहीं किया जाना चाहिए.
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करे?
वर्तमान समय मे यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज के कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं और इन्ही के साथ साथ आपके चैनल को 2023 मे मोनेटाइज करने के लिए कुछ criteria हैं जिन्हे पूरे करने होते हैं तब जाकर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज किया जाता हैं फिर आपके यूट्यूब वीडियोज़ पर विज्ञापन आते हैं जिसके आपको पैसे मिलते हैं.
पैसे आपको गूगल AdSense देता हैं जिनमे का लगभग 40 से 45% यूट्यूब खुद रख लेता हैं बाकी पैसे आपके गूगल AdSense अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट मे महीने के 21 तारीख को भेज दिया जाता हैं अपने यूट्यूब चैनल को मोनिटाइज करने के लिए इस प्रकार apply करे.
- सबसे पहले आप यूट्यूब स्टूडियो पर जाएं.
- फिर Monetization पर जाए अब सबसे नीचे वाले ऑप्शन apply पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने तीन नये ऑप्शन आ जाएंगे जिन्हे एक एक कर के पूरे करे.
- Review my account सभी terms को पड़कर टिक करे और accept terms पर क्लिक करे पहला स्टेप कम्प्लीट हुआ.
- Sign up for AdSense मे AdSense अकाउंट बनाना हैं फिर दूसरा स्टेप कम्प्लीट हुआ फिर तीसरा स्टेप ऑटोमैटिक complete हो जाएगा आपका चैनल ऑटोमैटिक रिव्यू के लिए चले जाएंगे.
एक यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए अगर आप इन लेख में दिए गए सभी नियमों और योग्यताओ को सही तरीके से पूरे करते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल रिव्यू मे जाने के बाद कुछ ही दिनों के भीतर मोनेटाइज हो जाएगा और आप के यूट्यूब विडिओ में विज्ञापन आना शुरू हो जाएंगे और आपकी यूट्यूब से कमाई होना शुरू हो जाएगा.
(ads)
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है?
कई सारे ऐसे लोग है जो की अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब के Monetization के Criteria को पूरा कर लेते है जिसके बावजूद भी उनका चैनल को Monetize नहीं किया जाता है इसके काफी सारे कारण हो सकते है जैसे चैनल पर कॉपीराइट मौजूद होना, दूसरों के वीडियो को अपलोड करने की वजह से या यूट्यूब के नियमों का सही से पालन न करने की वजह से।
ऐसे मे आप यूट्यूब के नियमों को ध्यान से पढ़कर उनका पालन कीजिए फिर आपका चैनल जरूर ही मोनेटाइज कर दिया जाएगा।
यूट्यूब चैनल कितने दिनों मे मोनेटाइज हो जाता है?
यह कभी भी फिक्स नहीं हैं, लेकिन जब हम monetization के criteria को पूरा कर के लिए Monetization Apply करते हैं तो 7 दिनों के अंदर ही हमारा चैनल review कर मोनेटाइज कर दिया जाता हैं।
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कितने हजार subscribers की जरूरत होती है?
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1 हजार subscribers की जरूरत होती हैं
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कितने हजार watch time की जरूरत होती हैं?
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 4 हजार watch time की जरूरत होती हैं।