चार एंड्राइड फ़ोन ट्रिक्स – 4 Android Phone Tricks
चार एंड्राइड फ़ोन ट्रिक्स – 4 Android Phone Tricks |
(toc)
फोन को कितनी बार टच किया कैसे जाने? (Touch Activity)
अगर आप अपने Android फोन को use करते समय गिनती लगायेंगे कि आज मैने कितनी बार टच किया दिन मे मै कितनी बार अपने फोन को टच करता हूं तो आप कभी नही गिन पायेंगें क्योकि हम दिन मे अनगिनत बार अपने फोन को use करते है अनगिनत टच करते है ऐसे मे आप गिनते बैठोगे तो आप अपने फोन के टचेस को आप सही तरिके से count कभी नही कर पायेंगे।
लेकिन मै आपको कुछ ऐसे तरिके बताउंगा जिसकी मदद से आप कैसे जाने अपने मोबाइल फोन को कितनी बार टच किया ? रोज कितने बार आप टच करते है अपने फोन को एक महिने मे कितनी बार टच करते है अपने फोन को ये सभी चीजे आप जान सकते है बिल्कुल one क्लिक मे यह सब जानने के लिए आपको ये steps फाॅलो करे।
- सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर मे जाये.
- उसके बाद आपको ऊपर सर्च वाला आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करें और touch counter नाम सर्च करे फिर जो SF Apps वाला App है उसे इंस्टॉल करे अपने फोन मे।
- फिर उस app को ओपन करे उसके बाद आपको permission मांगे तो Allow कर दीजिए।
- अब आपको ऊपर ऑन/ऑफ का बटन दिख रहा होगा तो आप उस बटन पर क्लिक करें और draw other apps को ऑन कर दे फिर आप अपना मोबाइल यूज करना start करे।
- अब आपका फोन का हर टच यह एप्लीकेशन काउंट कर लेगा आप इस App को ओपन करके आप अपने फोन के टचेस का सारे चीजे जान सकते है कब कितनी बार टच किया।
कैसे जाने कि आप किस App को दिन मे कितने बार यूज़ करते हो (Android Phone Tricks)
किस App को कितनी बार यूज़ करते है यानी इंस्टाग्राम कितना टाइम रोजाना यूज़ करते है रोज फेसबुक कितना टाइम तक युज़ करते है हर रोज WhatsApp कितनी बार युज़ करते है यह सब जानकारी हम बिल्कुल आसान तरिके से हम जान सकते है यह सब जानकारी जानने के लिए इन स्टेप को फाॅलो करे।
(ads)
- सबसे पहले अपने Android फोन के google play store पर जाये।
- फिर आप सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करें फिर आपको ActionDash लिखकर सर्च करना है आपको को जो पहले नम्बर पर दिखे उस App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।
- अब आपको इस App को ओपन करना है फिर आपके सामने आपकी date of birth पुछेगा यानी आपका जन्म दिन कब है यह पुछेगा ध्यान रहे कि आपका Age 18 से ज्यादा होना चाहिए तभी आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर पायेंगे।
- फिर आपको कुछ परमिशन मागेंगा तो आप उसे पर मिशन दे
- फिर आप अपने किस App को कितनी टाइम एवरेज यूज़ करते है यह जानने के लिए आप को घड़ी के आइकॉन पर क्लिक करके देख सकते है किस App को कितना टाइम एवरेज इस्तेमाल करते है
- एक महिने मे कितना टाइम एक सप्ताह मे कितना टाइम एक दिन मे कितना टाइम तक यूज करते है यह सब जानकारी दिख जायेगा।
कैसे जाने कि आपने अपने फोन मे किस App को कितनी बार ओपन किया?
- यह जानने के लिए उस App पर जाये जिस App का नाम उपर पहले बताया ActionDash इसीApp मे आपको जाना है।
- फिर आप जो ऊपर मोबाइल फोन का आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने आपके फोन मे इंस्टॉल सारे App के analytics दिखने लगेंगे कि कितने बार ओपन करे है
- आप किसी App को और महिने, सप्ताह, रोजाना कितने बार ओपन किया यह सब देख सकते है।
कैसे जाने कि आपके Android फोन मे दिन मे कितनी बार किस App का notification आता है?
- यह जानने के लिए आप अपने उसी App जिसका नाम ActionDash है उस पर जाये।
- फिर आपको जो घंटे या notification बेल का आइकॉन दिख रहा है उस पर जाये फिर आपके सामने वह सब दिखने लगेगा कि
- आपके फोन पर रोजाना कितने notification आते है एक महिने मे कितने notification आते है एक सप्ताह मे कितने notification आते है और किस App का कितना notification आता यह सब जानकारी आपको मिल जायेगा।
आप अपने फोन के टच को कैसे count कर सकते है, जिससे आपको अपने फोन using के बारे मे जानकारी मिली होगी और आपने यह भी सिख लिया होगा कि कैसे आप अपने फोन के डेली notification डेली app किस app को कितनी बार use होता है यह सब चीजे आप जान सकते है।