Balance Sheet (चिटठा या तुलना-पत्र) How is a balance sheet prepared in tally?
Tally Notes in Hindi
प्रश्न. How is a balance sheet prepared in tally ? Explain with considering suitable example and data of your own. Write the steps also.
उत्तर – Balance Sheet(चिटठा या तुलना-पत्र)—तुलना पत्र वह विवरण पत्र है जिसमें एक निश्चित तिथि को एक व्यवसाय की सम्पत्तियाँ (Assets) तथा दायित्वों (Liabilities) तथा स्वामी की पूँजी प्रकट की जाती है | यह दो शब्द Balance तथा Sheet से मिलकर बना है, जिसका अर्थ ‘शेष’ तथा ‘सूची’ से है | व्यापार तथा लाभ-हानि खाता तैयार कर लेने के बाद बही में बचे हुए समस्त व्यक्तिगत खातों तथा समस्त संपत्ति सम्बन्धी वास्तविक खातों के शेषों की यह सूची है जिनमे चिटठे सम्मिलित किया जाता हैं|