ऐसे करते हैं तांत्रिक अपना कारनामा || तांत्रिकों के काले जादू की सच्चाई।
ऐसे करते हैं तांत्रिक अपना कारनामा || तांत्रिकों के काले जादू की सच्चाई। |
आज भी कई ऐसे लोग हैं जो काला जादू, तंत्रमंत्र जैसे अंधविश्वासों में आसानी से फंस जाते हैं और तांत्रिकों के हाथों का खिलौना बने रहते हैं। विज्ञान का गलत तरीके से प्रयोग करने वाले इन तांत्रिकों की पोल आज हम इस आर्टिकल में खोलेंगे
तांत्रिकों के काले जादू की सच्चाई।
लोगों को इन तमाम तरह के भ्रम से बाहर निकालने के लिए मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हु जिससे लोग इन तांत्रिको के मायाजाल में फसने से बच जाये
ऐसे करते हैं तांत्रिक अपना कारनामा
नीबू से खून निकालना, चढ़ावे के नारियल में अचानक से आग धधकने लगना, जलते कोयले के अंगारों को हाथों में उठाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना, अपने हाथ से हाथ काट लेना और लहूलुहान करने जैसी हरकतें कर तांत्रिक मासूमों के सामने चकाचौंध पैदा कर देते हैं और लोग इस छलावे में आ जाते हैं। जबकि असलियत यह है कि इन सब गतिविधियों के पीछे विज्ञान की एक दुनिया चलती है। कुछ केमिकल रिएक्शन और हाथ की सफाई की मदद से तांत्रिक लोगों को अपने शिकंजे में आसानी से लेते हैं। हमारी कोशिश लोगों को इसकी सही जानकारी देने की है ताकि वे डर के साए से निकल सकें।
तंत्रों के पीछे है विज्ञान
नीबू में पहले ही मिथेन रेड व ऑरेंज का इंजेक्शन दिया जाता है और जैसे ही नीबू का एसिड इस केमिकल के संपर्क में आता है यह लाल रंग का हो जाता है। काटने पर यह खून जैसा दिखता है।