Paypal में Debit एवं Credit Card Link कैसे करे। How to Link Debit and Credit Card in Paypal.
Paypal से Payment करने के लिए सबसे पहले आपके पास Paypal का Account होना चाहिए Paypal पर Account कैसे बनाते है उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर है।
PayPal में अपने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड को कैसे लिंक करते है उसकी पूरी जानकारी मै बृजेश यादव आपको हिंदी टेक न्यूज़ पर पूरे विस्तार से बताऊंगा।तो चलिए देखते है स्टेप to स्टेप।
अब 2G इन्टरनेट पर डाउनलोड करे HD फिल्मे एवं गाने। कैसे जानने के लिए क्लिक करे।
➤Paypal से Payment करने के लिए निम्नलिखित दो तरीके है।
Note:- ये तरीके Paypal के एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन पर मैं बता रहा हु लेकिन कंप्यूटर पर भी ठीक इसी तरह ही लिंक करना पड़ता है।
Paypal से अपना बैंक अकाउंट लिंक कैसे करे।
Paypal से डेबिट कार्ड and Credit Card को लिंक कैसे करे।
ये सबसे सरल तरीका है देखे स्टेप बॉय स्टेप।
1- अपने Paypal अकाउंट में जाये लॉगिन करे।
2- सेटिंग्स के आइकॉन पर क्लिक करे।
3- अब Bank Accounts and Cards पर क्लिक करे।
4- अब + प्लस के आइकॉन पर क्लिक करे।
5- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे
12 Best Volte 4G फ़ोन दस हज़ार से भी कम कीमत में।
- Bank Account
- Debit or Credit Cards
6- डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड को चुने।
7- अब चार ऑप्शन दिखेंगे आपको।
- American Express
- Discover
- Master Card
- Visa
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले। How to change mobile number in aadhaar card.
इसमें से आपके पास जो कार्ड हो उसे सेलेक्ट करे। चाहे वो डेबिट कार्ड (ATM Card), हो या क्रेडिट कार्ड।
8- इसके बाद आपको कार्ड नंबर डालना है या फिर आप बगल में कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को स्कैन कर सकते है। फिर एक्सपायरी डेट एवं साल फिर CVV ऐड करे आपका कार्ड Paypal में लिंक हो जायेगा।
विडियो गाने को कन्वर्ट करे VLC प्लेयर से।
कोई सवाल पूछना चाहते है या फिर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो Cantact us या Ask Question पर क्लिक करके मुझसे पूछे आपके सभी सवालों के जवाब दूंगा।
College Student के लिए Part Time Best Online Job घर बैठे पैसा कमाये।
क्या डाटा एंट्री जॉब्स विस्वसनीय है और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं?
पृथ्वी के बारे मे ऐसे अंजान बाते जो आपको नही पता