आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले। How to change mobile number in aadhaar card.

आधार कार्ड तो लगभग सभी लोगो के पास होगा लेकिन आधार कार्ड का महत्त्व इतना ज्यादा होगा ये पहले लोगो को नही मालूम था इसलिए कोई भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड बनवाते समय दे दिए और बाद ने अधिकांस लोगो के पास अब वो नंबर है ही नही या तो नंबर गुम हो गया या बदल दिए और जब से जियो आया तो जो कभी नंबर नही बदले वो भी बदल लिए लेकिन आधार कार्ड में नंबर कैसे change होता है मैं आज आपको स्टेप by स्टेप सब बताऊंगा। जिससे आप आसानी से अपने आधार कार्ड का नंबर बदलवा सकते है।

अगर आपने अपने आधार कार्ड में फोन नम्बर दिया है और वो नम्बर खो जाये या किसी कारण के बन्द हो जाये तो आप उसे चेंज कर सकते हो।

आधार कार्ड मे फोन नम्बर कैसे update करें
1. फोन नम्बर चेंज करने के लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जायें। लिंक- www.uidai.gov.in साइट पर जाने के बाद आपको आपका आधार लिखा हुआ मिलेगा। आपको वो खोलना है।2. इसे खोलने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पर अगर आप ध्यान से देखोगे तो आपको आपके बायें हाथ की तरफ update your Aadhar data लिखा हुआ मिलेगा।

3. इसे ओपन करें और ओपन करने के बाद आपको नीचे अपडेट डाटा ऑनलाइन पे जाना होगा।

4. यह खोलने के बाद आपको Update के लिए To Submit your update/correction request online मिलेगा। इसे खोलने के बाद आपको log-in with Aadhar पे टिक करना है और ये खुलने के बाद आपको उसे अपना आधार नम्बर डालना है। और text verification नम्बर डालना है।
ये डालने के आपके पास पासवर्ड आयेगा जिसे otp कहते है।

ये उस नम्बर पे भेजा जाता है जो आपने पहले नम्बर दिया था। अगर आपके पास वो नंबर नहीं है तो आपको इससे पहले To submit your update/ correction request by post please CLICK HERE to download the correction form ये डाउनलोड करके अपना फोन चेंज करने की रिक्वेस्ट कर सकते हो और अगर आपके पास वो नम्बर है तो उसपे एक मैसेज आयेगा वो आपको उसमें डालना है।
5. वो मैसेज वाला पासवर्ड डालने के बाद आपको log-in करना है। यहाँ पर आप अपनी भाषा को बदल सकते हो और फिर आपको सामने जितने भी option दिये है उनमें से जिसे भी चेंज या अपडेट करना है उसे टिक करके सबमिट पर क्लिक करें। अब यहां आपको फोन नम्बर चेंज करना है तो फोन नम्बर को टिक करें और सबमिट करें।

6. यहाँ ये होने के बाद आपको चेंज करने का फार्म मिलेगा। आप उसमें जो भी माँग गया है उसे भर दें। ये पूरा होने के बाद आप दोबारा से जरूर चेक कर ले कहीं कोई गलती तो नही है ना। इसके बाद आप submit update request के बटन को प्रैस कर दे।

7. ये करने के बाद process कर दे और आपसे मांगे गये दस्तावेज को अपलोड कर दे। ध्यान रहे की सारे दस्तावेज self attested होने चाहिए। इसके बाद दोबारा से submit पर क्लिक करके उसे पूरा करें।

लो जी अब आपका आधार फोन नम्बर चेंज की रिक्वेस्ट डल गयी है आप 10-15 दिन में दोबारा चैक कर सकते हो। चेंज होने पर उसे प्रिन्ट कर सकते हो। चैक करने के लिए submit करते समय आपको एक Update Request Number मिलेगा उससे आप चैक कर सकते हो।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker