कंप्यूटर से मेमोरी कार्ड कैसे फॉर्मेट करे।
मेमोरी कार्ड कैसे फोरमेट करे कॉम्पुटर से।
मेमोरी कार्ड से डेटा कभी कभी अपने आप ही खराब हो जाता है तब उसे Format करना चाहिये।
1. मेमोरी कार्ड को ‘‘मेमोरी कार्ड रिडर’’ में डालिये.
2. आगे मेमोरी कार्ड रिडर को युएसबी केबल के द्वारा अपने कम्प्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाईये।
3. आगे Start—My Computer पर क्लिक करे |
4. आपको MyComputer’में एक Removable Drive दिखाई देगा।
5. Removable Drive format करने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स का इस्तेमाल किजीये ।
My Computer===Removable Drive===Right Click===Select Format Option====Select Quick Format===Click on Start Button.
6. ऐसा करने से आपका मेमोरी कार्ड पुरी तरह Format हो जायेगा।