जानें क्या होता है कंप्यूटर – रोम (Rom)

कंप्यूटर से जुड़े हुए हिस्सों में से कंप्यूटर का एक अहम हिस्सा होती है. ROM कंप्यूटर सिस्टम की एक प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस है. ROM एक चिप के आकर की होती है और कंप्यूटर मदरबोर्ड से जुडी होती है. जैसाकि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये सिर्फ कंप्यूटर डाटा को रीड (पढ़ने) करने के लिए है, आप इसमें न कुछ लिख सकते है और न ही कुछ डाल कर स्टोर कर सकते हो. ये कंप्यूटर को “boot up” और आपके जब आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को दुबारा ऑन करते हो तो आपकी डाटा को नया जीवन (regenerate ) देती है. ROM और RAM में एक अहम अंतर होता है कि जब आप अपना कंप्यूटर बंद कर देते हो तो RAM अपना डाटा खो देता है लेकिन ROM कंप्यूटर बंद होने के बाद भी अपना डाटा नही खोती है. साथ ही ROM को अपना काम करने के लिए किसी लगातार पावर की जरूरत नही होती है, कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी ROM अपनी इनफार्मेशन को स्टोर कर सकती है.
ROM के प्रकार :
ROM 4 प्रकार की होती है.
1. PROM (PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY)
2. EPROM (ERASABLE PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY)
3. EEROM (ELECTRIC ERASABLE PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY)
4. EAROM (ELECTRIC ATERABLE READ ONLY MEMORY)

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker