कमांड से किसी भी ड्राइव को छिपाए।
क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है की आप अपने कम्प्यूटर की ड्राइव को छुपा दे और कोई भी जान न पाये। ……… जी हाँ ऐसा हो सकताः है अपने सुना होगा की ऐसा करने के लिए बहुत से 3 पार्टी सॉफ्टवेयरआते है लेकिन हम आपको आपको आज बताएँगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के कमांड के द्वारा किसी भी ड्राइव को छुपा सकते है। ……………।
आइये हम आपको स्टेप बी स्टेप बताते है और अप्प करते जये…।
कमाण्ड प्रोम्प्ट को खोले
कमाण्ड प्रोम्प्ट में diskpart टाइप करके एंटर बटन दबये। अगर User Account Control का dialog-box आये तो उसे यस कर दे।
फिर आपको कमांड में list volume टाइप करे अब आपको अपने कम्प्यूटर की सभी ड्राइव लिस्ट में दिखाई देने लगेगी.
अब आप उस ड्राइव को सेलेक्ट करे जिसे आपको हाईड करना है जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है आप वैसे ही किसी भी ड्राइव को Select Volume टाइप करके चुन सकते है
ड्राइव को छुपाने के लिए टाइप करे Remove letter C यहाँ C आपकी ड्राइव लेटर है आप जिसे हाइड करना चाहते हो उस ड्राइव के लेटर को C से बदल दे
आपकी ड्राइव छुप जाएगी………
पुनः देखने के लिए नीचे दिये स्टेप दोहराए……
ऊपर के 4 स्टेप दोहराए और volume select करने के बाद आपको Assign Letter C टाइप करना है C को अपनी ड्राइव लेटर से बदल ले…….